वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूनीफ़िल: शान्तिरक्षा में लैंगिक सम्वेदनशीलता को बढ़ावा

लेबनान के दक्षिणी हिस्से में, घाना की महिला शान्तिरक्षक, एक गश्त पर जाने के लिये निकलते हुए.
UNIFIL
लेबनान के दक्षिणी हिस्से में, घाना की महिला शान्तिरक्षक, एक गश्त पर जाने के लिये निकलते हुए.

यूनीफ़िल: शान्तिरक्षा में लैंगिक सम्वेदनशीलता को बढ़ावा

शान्ति और सुरक्षा

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र का अन्तरिम बल (UNIFIL  यूनीफ़िल मिशन), लैंगिक सम्वेदनशील आवास मुहैया कराने और वहाँ तैनात महिला शान्ति रक्षकों के लिये बेहतर कामकाजी हालात बनाने में संसाधन निवेश के ज़रिये, एक नई पहल का लाभ उठाकर, संयुक्त राष्ट्र का इस तरह का पहला शान्तिरक्षा मिशन बनने की राह पर है.

यूनीफ़िल का यह अग्रणी क़दम – ‘शान्ति अभियानों में एलसी पहल कोष’ - Elsie Initiative Fund for Women in Peace Operations, की बदौलत सम्भव हो रहा है.

यह एक ऐसा बहुपक्षीय कोष है जिसे संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने स्थापित किया है और इसका उद्देश्य शान्तिरक्षा अभियानों में लैंगिक समानता की दिशा में प्रगति को तेज़ करना है.

इस पहल के लिये तीन लाख 57 हज़ार डॉलर के अनुदान की मदद से, चार महिला केन्द्रित आवास इमारतों और विशिष्ठ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. इनमें एक कल्याण क्षेत्र भी शामिल होगा.

ये बेहतर आवास वाली सुविधाएँ ऐसे समय में शुरू की जा रही हैं जब यूनीफ़िल के लिये, सबसे ज़्यादा सैन्यकर्मी – 861 का योगदान करने वाले देश – घाना से, नील हैलमैट यानि यूएन शान्तिरक्षा के लिये, महिलाओं की संख्या बढ़ाने की अपेक्षा है.

शान्तिरक्षा मिशनों के साथ समता

लेबनान के एक दक्षिणी इलाक़े में, यूनीफ़िल की महिला शान्तिरक्षक, सामुदायिक सम्पर्क गश्त के दौरान.
UNIFIL/Pasqual Gorriz
लेबनान के एक दक्षिणी इलाक़े में, यूनीफ़िल की महिला शान्तिरक्षक, सामुदायिक सम्पर्क गश्त के दौरान.

संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षा मामलों के प्रमुख जियाँ पियर लैकरोआ का कहना है, “महिलाओं को अब भी अनेक ऐसी बाधाओं का सामना करना पड़ता है जिनके कारण, वो शान्तिरक्षा में अपना भरपूर योगदान नहीं कर पाती हैं.”

उन्होंने बताया कि लेबनान परियोजना में, लैंगिक समानता के लिये, साझा मूल्यों की अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व निहित होने के साथ-साथ, यूनीफ़िल में, महिलाओं की पूर्ण, समान और सार्थक भागीदारी को बढ़ावा देना भी शामिल है.

यूएन वीमैन की कार्यकारी निदेशक सीमा बहाउस के अनुसार, महिलाएँ, अक्सर अपर्याप्त लैंगिक संवेदनशील रहन-सहन और अनुकूल कामकाजी परिस्थितियों के अभाव के कारण, अपनी सेवाएँ देने झिझकती हैं.

उन्होंने सोमवार को प्रकाशित एक वक्तव्य में कहा कि यूनीफ़िल परियोजना, एक महान उदाहरण पेश कर रही है जिसके ज़रिये ढाँचागत बाधाओं को दूर किया जाएगा. 

“इसके सकारात्मक बदलावों से, हमें शान्तिरक्षा में लैंगिक समानता हासिल करने में मदद मिलेगी.”

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में 10 हज़ार शान्तिरक्षक हैं, जो 46 देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं, और उनमें महिलाओं की संख्या केवल 659 है.

इस परियोजना के साथ, यूनीफ़िल का इरादा, सैनिक और पुलिस कर्मियों का योगदान करने वाले देशों को, महिला शान्तिरक्षकों की संख्या बढ़ाने में सहयोग करना है.