इथियोपिया: 90 लाख लोगों को खाद्य सहायता की आवश्यकता

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने शुक्रवार को नए आँकड़े जारी किये हैं जिनके मुताबिक़, इथियोपिया में 15 महीने से चले आ रहे हिंसक संघर्ष के बाद, उत्तरी क्षेत्र टीगरे क्षेत्र में क़रीब 40 फ़ीसदी लोग, भोजन की गम्भीर क़िल्लत से जूझ रहे हैं.
इथियोपिया में हिंसा और टकराव से प्रभावित सभी तीन क्षेत्रों में, 90 लाख से अधिक लोगों को अब खाद्य सहायता की आवश्यकता है, जोकि अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में सरकारी सुरक्षा बलों और विद्रोही गुटों के बीच, नवम्बर 2020 में हिंसा भड़क उठी थी.
टीगरे क्षेत्र में आपात खाद्य सुरक्षा समीक्षा के अनुसार, 83 प्रतिशत लोग खाद्य असुरक्षा का शिकार हैं.
🚨 NEWS ALERT 🚨A new @WFP assessment shows almost 40 percent of Tigrayans are suffering an extreme lack of food. Across north #Ethiopia more than 9 million people are in need of humanitarian food assistance, the highest number yet 👇 https://t.co/W9SopKmXK3 pic.twitter.com/YkGnyglyWD
WFP_Media
परिवारों के पास अपना पेट भरने के लिये साधन समाप्त होते जा रहे है, और तीन-चौथाई से अधिक आबादी को अपनी गुज़र-बसर के लिये बेहद कठिन विकल्प अपनाने पड़ रहे हैं.
खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं है और पोषक आहार का सेवन मुश्किल हो गया है. परिवारों को मुख्य रूप से अनाज पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है.
परिवारों को मजबूरी में, कम मात्रा में भोजन करना पड़ रहा है और जो भी उपलब्ध हो, उससे गुज़र-बसर करनी पड़ रही है.
पोषण के मामले में, टीगरे में पाँच वर्ष से कम उम्र के 13 प्रतिशत बच्चे, और गर्भवती व स्तनपान कराने वाली 50 फ़ीसदी महिलाएँ, कुपोषित हैं.
इस वजह से जन्म के समय शिशुओं का वज़न कम है, वे नाटेपन का शिकार हो रहे हैं और मातृत्व मौतों की संख्या भी बढ़ रही है.
विश्व खाद्य कार्यक्रम में पूर्वी अफ़्रीका के लिये क्षेत्रीय निदेशक माइकल डनफ़र्ड ने बताया कि इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में ज़रूरतमन्दों के लिये मानवीय सहायता का स्तर बढ़ाया जाना होगा, और ऐसा अभी करना होगा.
यूएन एजेंसी के अनुसार, दवाओं और भोजन पहुँचाने वाले क़ाफ़िलों को ज़रूरतमन्दों तक पहुँचाने के लिये हरसम्भव उपाय किये जा रहे हैं, मगर मध्य-दिसम्बर के बाद से अब तक कोई क़ाफ़िला टीगरे नहीं पहुँचा है.
पड़ोसी अमहारा क्षेत्र में, भूख की मार झेल रहे लोगों की संख्या पिछले पाँच महीनों में दोगुनी हो गई है. इसी क्षेत्र में हाल के दिनों में, इथियोपिया के सरकारी सुरक्षा बलों और टीगरे के विद्रोही गुट के बीच लड़ाई हुई है.
अफ़ार प्रान्त में, हिंसा के कारण, हज़ारों पुरुष, महिलाएँ और बच्चे पिछले कुछ हफ़्तों में विस्थापन का शिकार हुए हैं.
टीगरे-अफ़ार सीमा पर हाल के दिनों में हिंसक टकराव में तेज़ी आई है, जिससे और ज़्यादा संख्या में स्थानीय आबादी के अपना घर छोड़कर जाने के लिये मजबूर होने और भूख से पीड़ित होने का जोखिम है.
यूएन एजेंसी का अनुमान है कि इथियोपिया के हिंसा प्रभावित उत्तरी इलाक़ों में रह रहे परिवारों को, पिछले तीन महीनों में अपनी पोषण ज़रूरतों का 30 प्रतिशत सामान ही मिल पाया है. स्थानीय लोग मौजूदा संकट के गर्त में धँसते जा रहे हैं.
बताया गया है कि साल भर ज़रूरतमन्दों तक खाद्य सहायता पहुँचाए जाने की आवश्यकता होगी.
यूएन एजेंसी ने मार्च 2021 से, उत्तरी इथियोपिया में 40 लाख से अधिक लोगों तक भोजन व पोषण सम्बन्धी सहायता पहुँचाई है.
वर्ष 2021 में, गर्मियों के दौरान टीगरे में पहुँचा जा सकता था, जिसकी वजह से भुखमरी को रोक पाना सम्भव हो पाया था.
मगर, फ़िलहाल टीगरे में ज़रूरतमन्दों तक पहुँच पाना सम्भव नहीं है, जिसके मद्देनज़र, अमहारा और अफ़ार में राहत सामग्री भेजी गई है.
विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा है कि उत्तरी इथियोपिया में अगले छह महीनों में ज़रूरतमन्दों की सहायता के लिये, 33 करोड़ डॉलर से अधिक रक़म की आवश्यकता है.
पर्याप्त धनराशि के अभाव में संगठन के पास फ़रवरी महीने से खाद्य सामग्री ख़रीद पाने की क्षमता नहीं होगी.