वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोवैक्स के तहत, वैक्सीन के एक अरब टीके वितरित, रिकॉर्ड मुक़ाम

कोवैक्स कार्यक्रम के तहत, तंज़ानिया को पहुँचाई गई ख़ुराकों की खेप
UNICEF/Daniel Msirikale
कोवैक्स कार्यक्रम के तहत, तंज़ानिया को पहुँचाई गई ख़ुराकों की खेप

कोवैक्स के तहत, वैक्सीन के एक अरब टीके वितरित, रिकॉर्ड मुक़ाम

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सर्वजन तक कोविड वैक्सीन की समान पहुँच की बहुपक्षीय रणनीति के तहत, एक अरब ख़ुराक़ें वितरित करने का रिकॉर्ड मुक़ाम हासिल किया गया है. यह उपलब्धि, जनवरी के दूसरे सप्ताह में रवाण्डा को, 11 लाख टीकों की आपूर्ति करने के साथ हासिल की गई है.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने, ‘महामारी तैयारी नवाचार गठबन्धन’ (CEPI), वैक्सीन एलायंस -GAVI) और भागीदारों के साथ मिलकर, इतिहास की सबसे बड़ी वैक्सीन ख़रीद व आपूर्ति संचालन का नेतृत्व करते हुए, अब तक 144 देशों में कोविड-19 वैक्सीन ख़ुराकें उपलब्ध कराई हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार, 13 जनवरी 2022 तक, 194 सदस्य देशों में से 36 ने, अपनी आबादी के 10% से कम और 88 देशों ने 40% से कम आबादी का टीकाकरण किया है.

संगठन के मुताबिक़, “COVAX की महत्वाकांक्षा को धनी देशों में जमाखोरी/भण्डारण और महामारी के प्रकोप से सीमाएँ व आपूर्ति बन्द होने के कारण, वैक्सीन की उपलब्धता में देरी व क़िल्लत करना पड़ा था. साथ ही, फ़ार्मास्युटिकल कम्पनियों द्वारा लाइसेंस, प्रौद्योगिकी और जानकारी साझा न करने की प्रवृत्ति से, विनिर्माण क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाया."

24 फरवरी 2021 को, अकरा में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन की 6 लाख खुराक़ें पहुँचने के साथ ही, घाना, COVAX के ज़रिये कोविड टीके प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था.

काम अभी बाक़ी है

वर्तमान में, कोवैक्स पहल के तहत, सरकारों, निर्माताओं और भागीदारों के साथ काम करके यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देशों में टीके पहुँचते ही, उन्हें जल्द से जल्द लोगों तक पहुँचाया जा सके.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया, "यह (एक अरब) मील का पड़ाव हासिल करने के लिये जितना काम हुआ है, वो हमें यह याद दिलाता रहेगा कि कितना काम अभी भी बाक़ी है."

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को मांग करनी चाहिये कि उनकी सरकारें और दवा कम्पनियाँ, टीकों के नए, बेहतर स्वरूपों समेत,सभी स्वास्थ्य उपकरण, विश्व स्तर पर साझा करें और "इस महामारी के मृत्यु और विनाश के चक्र को समाप्त करें, नए रूपों (वैरिएण्ट्स) को सीमित करें और वैश्विक आर्थिक सुधार को प्रोत्साहन दें."

कोवैक्स, ‘कोविड-19 टूल्स (ACT) एक्सेलेरेटर’ तक पहुँच के तीन स्तम्भों में से एक है, जिसे WHO ने अप्रैल 2020 में महामारी से निपटने के लिये शुरू किया था.

ACT एक्सेलेरेटर, कोविड-19 परीक्षणों, उपचारों और टीकों के विकास, उत्पादन एवं समान पहुँच में तेज़ी लाने के लिये, एक अभूतपूर्व वैश्विक सहयोग का हिस्सा है.

COVAX delivers its 1 billionth COVID-19 vaccine dose