वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

नाइजीरिया: ‘भयावह’ हमलों में अनेक आम नागरिकों की मौत, घटना की कठोर निन्दा  

यूएन एजेंसी के केंद्र में घरेलू विस्थापित महिलाएँ व उनके बच्चे एकत्र हुए हैं.
© WFP/Arete/Siegfried Modola
यूएन एजेंसी के केंद्र में घरेलू विस्थापित महिलाएँ व उनके बच्चे एकत्र हुए हैं.

नाइजीरिया: ‘भयावह’ हमलों में अनेक आम नागरिकों की मौत, घटना की कठोर निन्दा  

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नाइजीरिया के ज़ामफारा प्रान्त में सप्ताहान्त के दौरान, स्तब्धकारी हमलों में बड़ी संख्या में आम लोगों के मारे जाने की कड़ी निन्दा की है. 

मीडिया ख़बरों के अनुसार, हथियाबन्द दस्यु गुट द्वारा किये गए इन हमलों में, 200 लोगों की मौत होने की आशंका है और क़रीब 10 हज़ार लोग विस्थापित हुए हैं. 

Tweet URL

बताया गया है कि पिछले सप्ताह इस गुट के छिपने के ठिकानों पर सैन्य हवाई कार्रवाई किये जाने के बाद, ये हमले किये गए. 

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने सोमवार को जारी अपने वक्तव्य में पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की है.

महासचिव गुटेरेश ने नाइजीरियाई सरकार से, इस जघन्य घटना के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये, कोई क़सर ना छोड़ने का आग्रह किया है.

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र, आतंकवाद, हिंसक चरमपन्थ और संगठित अपराध के विरुद्ध लड़ाई में नाइजीरियाई सरकार और स्थानीय जनता के साथ एकजुट है.  

यूएन शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) ने अप्रैल 2021 में चेतावनी जारी की थी कि वर्षों की असुरक्षा के कारण लेक चाड बेसिन में मानवीय आपात हालात पैदा हो गए हैं.

क़रीब 33 लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं.

अक्टूबर में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने आगाह किया था कि देश के इस हिस्से में रह रहे विस्थापित परिवार, भुखमरी के कगार पर पहुँच रहे हैं.

हिंसक अपराधों में तेज़ी

नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में, 2020 से ही सामूहिक अपहरण और अन्य हिंसक अपराधों की घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि हुई है. 

हिंसा प्रभावित बोर्नो, एडामाव और योबे में, लगभग 44 लाख लोगों को, हाल के समय में खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है. 

10 लाख से अधिक बच्चे पहले से ही कुपोषण के शिकार हैं.

2021 के दौरान, स्कूलों पर सिलसिलेवार हमलों और अपहरण की घटनाओं के बाद, यूएन के अनेक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है कि सदमे का शिकार हुए किशोरों की मदद करने के लिये ज़रूरी प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. 

नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के प्रतिनिधि पीटर हॉकिन्स ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ, बड़ी संख्या में लोगों के लिये जीवन का हिस्सा बनती जा रही हैं. 

जल्दी से धन जुटाने की कोशिश करने वाले दस्यु गुट, परिवारों और प्रशासन को, फ़िरौती में रक़म देने के लिये मजबूर करते हैं. 

ये गुट ऐसे संस्थानों को अपना निशाना बनाते हैं, जोकि ग्रामीण इलाक़ों में स्थित हैं और प्रशासन की पहुँच से बाहर हैं.