वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19: 40 फ़ीसदी आबादी के टीकाकरण में विफलता, 'नैतिक शर्मिन्दगी'

क्यूबा के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज़ का उफचार किया जा रहा है.
Proyecto Naturaleza Secreta
क्यूबा के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज़ का उफचार किया जा रहा है.

कोविड-19: 40 फ़ीसदी आबादी के टीकाकरण में विफलता, 'नैतिक शर्मिन्दगी'

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि वर्ष 2021 के अन्त तक 40 फ़ीसदी विश्व आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर पाना सम्भव था, मगर उसमें मिली विफलता एक नैतिक शर्मिन्दगी है और इसकी क़ीमत, लोगों को अपने जीवन से चुकानी पड़ी है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि दो वर्ष पहले, जब लोग नए साल के उत्सव में जुटे थे, एक नया वैश्विक ख़तरा भी उभर रहा था. 

Tweet URL

उसके बाद से, वर्ष 2020 में 18 लाख लोगों की मौत हुई, और 2021 में मृतक संख्या 35 लाख तक पहुँच गई.

वैश्विक महामारी के कारण मृतकों का वास्तविक आँकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका जताई गई है. बताया गया है कि लाखों लोग, कोविड-19 वायरस के दीर्घकालीन दुष्परिणामों से भी पीड़ित हैं. 

संक्रमण मामलों की सूनामी

फ़िलहाल, कोरोनावायरस के डेल्टा व ओमिक्रॉन नामक वैरीएण्ट की वजह से, संक्रमण में मामलों में भारी उछाल दर्ज किया गया है, अस्पतालों में भर्ती होने वाली संक्रमितों व मृतक संख्या में वृद्धि हुई है. 

यूएन एजेंसी के महानिदेशक ने गहरी चिन्ता जताई है कि ज़्यादा तेज़ी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वैरीएण्ट, डेल्टा के साथ-साथ फैल रहा है, जिससे संक्रमण मामलों में सूनामी आ गई है 

पिछले वर्ष दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह, जी7 और जी20 की बैठक के दौरान, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने, वर्ष 2021 के अन्त तक विश्व आबादी के 40 फ़ीसदी और वर्ष 2022 के मध्य तक, 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था.

2021 समाप्त होने में अब दो ही दिन शेष हैं, और यूएन एजेंसी के 194 सदस्य देशों में से, 92 देश इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाये हैं. 

महानिदेशक घेबरेयेसस ने कहा कि निम्न-आय वाले देशों को सीमित संख्या में ही टीकों की आपूर्ति हुई है, और अनेक मर्तबा वैक्सीन अन्य ज़रूरी उपकरणों, जैसेकि सिरींज के बिना ही देशों में भेजी गई. 

'नैतिक शर्मिन्दगी'

यूएन एजेंसी प्रमुख ने कहा कि 40 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य, प्राप्त किया जा सकता था. 

“यह ना सिर्फ़ एक नैतिक शर्मिन्दगी है, इससे ज़िन्दगियों की क़ीमत चुकानी पड़ी और वायरस को बेरोकटोक फैलने और रूप बदलने का अवसर भी मिल गया.”

संगठन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सम्पन्न देशों में वैक्सीन की बूस्टर ख़ुराक दी जा रही है, जिससे निम्न-आय देशों के फिर से पीछे छूट जाने का ख़तरा है. 

इस क्रम में, 2022 के मध्य तक 70 फ़ीसदी आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया गया है.

“हमारे पास जुलाई 2022 की शुरुआत तक 70 फ़ीसदी को हासिल करने और समाप्ति रेखा तक पहुँचने के लिये 185 दिन हैं. और समय अब शुरू होता है.”

सफलताएँ व चुनौतियाँ

महानिदेशक घेबरेयेसस ने माना कि नए स्वास्थ्य ख़तरों को पराजित करने के लिये, विज्ञान, समाधान व एकजुटता की आवश्यकता होगी. 

उन्होंने नई वैक्सीन्स को जल्द विकसित किये जाने का उल्लेख करते हुए, इसे एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता क़रार दिया. 

मगर, उन्होंने क्षोभ ज़ाहिर किया कि एकजुटता के बजाय, राजनीति की जीत हो रही है.

“लोकप्रियतावाद, संकीर्ष राष्ट्रवाद और कुछ देशों द्वारा मास्क, उपचारों, निदानों व वैक्सीन समेत स्वास्थ्य औज़ारों की जमाखोरी से समता कमज़ोर हुई है और नए वैरीएण्ट के उभरने के लिये आदर्श परिस्थितियाँ बनी हैं.”

भ्रामक और गलत सूचनाओं के फैलने की वजह से विज्ञान को क्षति पहुँची है और जीवनरक्षक स्वास्थ्य औज़ारों में भरोसा कम हुआ है.

महानिदेशक घेबरेयेसस ने बताया कि योरोप और अन्य देशों में संक्रमण मामलों की विशाल लहर फैल रही है, जिससे टीकों की ख़ुराक ना लेने वाले लोगों की ज़्यादा संख्या में मौत हुई है. 

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी, जैसे-जैसे लम्बा खिंच रही है, वायरस के नए वैरीएण्ट्स का मौजूदा वैक्सीन या अतीत में हुए संक्रमणों के प्रति प्रतिरोधी होने का जोखिम बढ़ रहा है.

इसे ध्यान में रखते हुए, वैक्सीन में भी ज़रूरत के अनुरूप बदलाव लाये जाने होंगे. 

यूएन एजेंसी प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन में संशोधन के कारण, नए सिरे से आपूर्ति में क़िल्लत पैदा हो सकती है, इसलिये स्थानीय स्तर पर उत्पादन क्षमता व आपूर्ति को बढ़ाया जाना ज़रूरी है.

नए औज़ार

उन्होंने बताया कि जीवनरक्षक औज़ारों का उत्पादन बढ़ाने का एक रास्ता, टैक्नॉलॉजी को साझा किया जाना है, जिसका प्रयास यूएन एजेंसी के नए ‘बायो हब सिस्टम’ के ज़रिये किया गया है.

यह एक ऐसा तंत्र है जिसका उद्देश्य स्वैच्छिक रूप से नई जैविक सामग्री को साझा करना है.

उन्होंने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में नए हब का ज़िक्र किया, जिसे महामारियों से निपटने की तैयारियों व निगरानी के इरादे से स्थापित किया गया है.

यूएन एजेंसी प्रमुख ने देशों के बीच एक नए समझौते का भी आहवान किया है, जिसे अगली महामारियों का मुकाबला करने के नज़रिये से अहम बताया गया है.