वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

महासचिव का नव-वर्ष सन्देश: 2022 के लिये पुनर्बहाली के संकल्प का आहवान

न्यूयॉर्क के ब्रान्क्स हाई स्कूल में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, जहाँ उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली.
UN Photo/Eskinder Debebe
न्यूयॉर्क के ब्रान्क्स हाई स्कूल में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, जहाँ उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली.

महासचिव का नव-वर्ष सन्देश: 2022 के लिये पुनर्बहाली के संकल्प का आहवान

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने 2022 के अपने नव-वर्ष सन्देश में आमजन, पृथ्वी व समृद्धि के लिये, पुनर्बहाली का संकल्प लिये जाने की पुकार लगाई है.

यूएन प्रमुख ने सचेत किया कि विश्व, वर्ष 2022 का स्वागत ऐसे समय में कर रहा है जब भविष्य की हमारी उम्मीदों की परीक्षा हो रही है: 

Tweet URL

“गहराती निर्धनता और बदतर होती असमानता से. कोविड निरोधक टीकों के असमान वितरण से.”

“कम पड़ते जलवायु संकल्पों से. निरन्तर जारी संघर्षों, विभाजन एवं भ्रामक सूचनाओं से.”

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ़ नीतियों की परीक्षा नहीं है, बल्कि ये नैतिक एवं वास्तविक जीवन की परीक्षा है.

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने भरोसा व्यक्त किया कि, यदि वर्ष 2022 को हर किसी के लिये संकट से उबरने का वर्ष बनाने का संकल्प लिया जाए, तो मानव समुदाय इन परीक्षाओं में कामयाब हो सकता है.

वैश्विक संकटों से पुनर्बहाली

महासचिव ने ध्यान दिलाया कि हर व्यक्ति को हर जगह टीके लगाने की साहसिक योजना के ज़रिये, वैश्विक महामारी से उबरना होगा.

साथ ही वित्त, निवेश एवं ऋण राहत के लिये विकासशील देशों को अमीर देशों के समर्थन के द्वारा, अर्थव्यवस्थाओं को उबारा जाना होगा.

यूएन प्रमुख ने अन्य मौजूदा चुनौतियों पर पार पाने के लिये भी समन्वित प्रयासों का आहवान किया.

“उबरना अविश्वास और विभाजन से --विज्ञान, तथ्यों एवं तर्क को नए सिरे से महत्व देने से. उबरना संघर्षों से -- संवाद, समझौते एवं सुलह-सफ़ाई की नवचेतन भावना से.”

“और उबरना हमारी पृथ्वी का -- जलवायु संकट की व्यापकता एवं गम्भीरता के अनुरूप संकल्पों से.”

एकजुट होने का अवसर

यूएन प्रमुख ने ध्यान दिलाया कि अत्यधिक कठिनाई भरे लम्हों से, मिलकर एकजुट होने के विशाल अवसर मिलते हैं.

“सभी लोगों के लिये लाभकारी समाधानों के लिये एकसाथ काम करने के.”

“इस आशा के साथ आगे बढ़ने से कि साथ मिलकर, हमारा मानव परिवार क्या-कुछ हासिल कर सकता है.”

“आइये, मिलकर 2022 के लिये संकल्प लें, संकट से उबरने का. लोगों, पृथ्वी एवं सम्पन्नता के हित में.”

इस सन्देश के साथ ही उन्होंने, सभी के लिये एक ख़ुशहाल एवं शान्तिपूर्ण वर्ष 2022 की कामना की.