वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भारत: शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल रावत के निधन पर महासचिव ने शोक जताया

जनरल बिपिन रावत, 2008 व 2009 में काँगो ((MONUC) में संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा मिशन की उत्तरी कीवू ब्रिगेड के कमाण्डर थे.
UN Photo/Marie Frechon
जनरल बिपिन रावत, 2008 व 2009 में काँगो ((MONUC) में संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा मिशन की उत्तरी कीवू ब्रिगेड के कमाण्डर थे.

भारत: शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल रावत के निधन पर महासचिव ने शोक जताया

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भारत के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी और यूएन शान्तिरक्षा अभियान में सेवाएँ दे चुके जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक हैलीकॉप्टर दुर्घटना में, भारत के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ (CDS), जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक द्वारा बुधवार, 8 दिसम्बर को जारी एक वक्तव्य के अनुसार, महासचिव ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों, भारत की जनता एवं सरकार के प्रति हार्दिक सम्वेदना व्यक्त की.

वक्तव्य में कहा गया है कि जनरल बिपिन रावत ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान की थीं और वहाँ उनका कार्य बहुत सराहनीय रहा था.

जनरल रावत, 2008 व 2009 में काँगो (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा मिशन की उत्तरी कीवू ब्रिगेड के कमाण्डर थे.