वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इथियोपिया: उत्तरी क्षेत्र में 94 लाख लोग, भीषण दौर में जीने को मजबूर

इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में, लोगों को जीवनरक्षक सामग्री का वितरण.
© WFP/Sinisa Marolt
इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में, लोगों को जीवनरक्षक सामग्री का वितरण.

इथियोपिया: उत्तरी क्षेत्र में 94 लाख लोग, भीषण दौर में जीने को मजबूर

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने शुक्रवार को कहा है कि इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में, जारी संघर्ष और युद्ध के सीधे परिणाम के तौर पर, तत्काल मानवीय सहायता के ज़रूरतमन्द लोगों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ी है.

यूएन खाद्य एजेंसी के प्रवक्ता थॉमसन फ़ीरी ने जिनीवा में पत्रकारों को बताया कि इस समय लगभग 94 लाख लोगों को, बेहद ख़राब हालात में जीवन गुज़ारना पड़ रहा है.

Tweet URL

80 प्रतिशत लोग, युद्ध रेखा के पीछे

इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में जितने लोगों को मानवीय सहायता की तत्काल ज़रूरत है, उनमें से लगभग 80 प्रतिशत यानि क़रीब 78 लाख लोग, “युद्ध रेखा के पीछे” हैं.

मानवीय सहायता के ज़रूरतमन्द लोगों की संख्या में सबसे ज़्यादा इज़ाफ़ा अमहारा क्षेत्र में हुआ है, जहाँ ऐसे लोगों की संख्या अब 37 लाख हो गई है.

इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में तीनों क्षेत्रों में आँकड़े एकत्र करने के दौरान पाया गया है कि 16 से 28 प्रतिशत बच्चों में कुपोषण मौजूद है. 

उससे भी ज़्यादा चिन्ताजनक घटनाक्रम ये है कि अमहारा में जिन महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल की गई, उनमें से लगभग 50 प्रतिषत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएँ कुपोषण के दायरे में पाई गईं.

सहायता सामग्री का वितरण

विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रवक्ता के अनुसार, 2200 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री से लदे ट्रकों का एक क़ाफ़िला, आगामी कुछ दिनों के दौरान, टीगरे की राजधानी मेकेल्ले में पहुँचने वाला है. अभी तक 35 ट्रक पहुँच भी चुके हैं.

हाल के समय में युद्धक गतिविधियाँ तेज़ होने के कारण, टीगरे जाने वाले रास्तों में व्यवधान उत्पन्न हो गया था.

एजेंसी के प्रवक्ता थॉमसन फ़ीरी ने कहा कि इन कारणों से, मध्य जुलाई के बाद, जितनी सहायता सामग्री पहुँचाई जानी थी, उसका केवल एक तिहाई हिस्सा ही पहुँच सका है.

उन्होंने कहा कि युद्धक रेखाओं के पीछे रहने वाले लोगों, यानि लगभग 78 लाख लोगों तक पहुँचने के लिये, क़रीब दस लाख लीटर ईंधन की भी ज़रूरत है.

एक गम्भीर मानवीय संकट

प्रवक्ता ने कहा कि वैसे तो खाद्य एजेंसी ने टीगरे में मौजूदा चरण में एक लाख 80 हज़ार लोगों तक सहायता पहुँचाई है, मगर ये संख्या, अभी कुल ज़रूरतमन्द लोगों की 25 लाख संख्या का, केवल सात प्रतिशत है.

उन्होंने कहा, “वैसे तो इथियोपिया में अभी अकाल नहीं घोषित किया गया है... मगर हम इस स्थिति को बयान करने के लिये, शब्दों का चयन करने में जूझ रहे हैं जोकि हमारी आँखों के सामने बद से बदतर हो रही है... मगर यह स्थिति, एक मानवीय संकट की सटीक परिभाषा है.”

विश्व खाद्य एजेंसी ने इस सप्ताह के आरम्भ में, अमहारा क्षेत्र के कुछ क़स्बों में लगभग 10 हज़ार लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचाई है.

एजेंसी ने इथियोपिया के पूरे उत्तरी क्षेत्र में, अभी तक 32 लाख लोगों तक, आपात खाद्य और पोषण सहायता पहुँचाई है. इनमें नाज़ुक हालात का सामना करने वाली महिलाओं और बच्चों की लगभग 8 लाख 75 हज़ार वो संख्या भी शामिल है जिन्हें पोषण से भरपूर भोजन मुहैया कराया गया है.

तत्काल कार्रवाई की दरकार

प्रवक्ता ने अगले छह महीनों के दौरान, एजेंसी द्वारा खाद्य सहायता मुहैया कराने में मदद करने के लिये, तत्काल कार्रवाई किये जाने की पुकार लगाई है.

उन्होंने कहा कि इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में सहायता मुहैया कराने के लिये लगभग 31 करोड़ 60 लाख डॉलर की रक़म की ज़रूरत है. 

अगले छह महीनों के दौरान ही, इथियोपिया के अन्य हिस्सों में भी लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों की ज़िन्दगी सुरक्षित बनाने और उसमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिये, लगभग 57 करोड़ 90 लाख डॉलर की राशि की भी ज़रूरत है.