वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19: योरोप बना फैलाव का नया केन्द्र, सतर्कता में कोताही ना बरतने की सलाह

यूक्रेन में कोरोनावायरस से संक्रमित एक बुज़ुर्ग मरीज़, ऑक्सीजन मास्क के सहारे साँस लेते हुए.
© UNICEF/Evgeniy Maloletka
यूक्रेन में कोरोनावायरस से संक्रमित एक बुज़ुर्ग मरीज़, ऑक्सीजन मास्क के सहारे साँस लेते हुए.

कोविड-19: योरोप बना फैलाव का नया केन्द्र, सतर्कता में कोताही ना बरतने की सलाह

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि योरोपीय क्षेत्र, कोविड-19 महामारी के फैलाव का नया केन्द्र बन गया है, मगर ये ध्यान रखना होगा कि कोई भी देश या क्षेत्र अभी इस चुनौती से पूरी तरह नहीं निपट पाया है. उन्होंने कुछ देशों में टीकाकरण के बाद, महामारी का अन्त होने और 'झूठी सुरक्षा' का भाव पनपने पर चिन्ता जताई है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी प्रमुख ने जिनीवा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी देशों को अभी, अपनी क्षमताओं को मज़बूती देनी होगी, ताकि संक्रमण की भावी लहरों की रोकथाम के लिये समुचित तैयारी की जा सके.

संगठन के महानिदेशक ने कहा कि पिछले सप्ताह, संक्रमण के कुल मामलों व मृतक संख्या के 60 फ़ीसदी हिस्से से अधिक, योरोपीय देशों में दर्ज किये गए.

Tweet URL

उन्होंने चिन्ता जताई कि इतनी बड़ी संख्या में मामलों की वजह से स्वास्थ्य प्रणालियों पर भीषण बोझ है और स्वास्थ्यकर्मी पस्त हो चुके हैं.

वहीं, कुछ देशों में लोग मान कर चल रहे हैं कि महामारी का ख़तरा टल चुका है.

“अनेक देशों व समुदायों में, एक झूठी सुरक्षा के एहसास के प्रति हम चिन्तित हैं, कि वैक्सीन ने महामारी का अन्त कर दिया है, और कि जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, उन्हें कोई अन्य सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं है.”

महानिदेशक घेबरेयेसस ने कहा कि वैक्सीन टीकों से ज़िन्दगियों की रक्षा होती है, मगर वे पूर्ण रूप से संचारण की रोकथाम नहीं करते हैं.

आँकड़े दर्शाते हैं कि डेल्टा वैरिएण्ट के फैलाव से पहले, वैक्सीन की मदद से वायरस संचारण में 60 प्रतिशत तक की कमी लाने में मदद मिली थी. डेल्टा के मामले में, यह घटकर 40 प्रतिशत तक रह गया है. 

उन्होंने ध्यान दिलाया कि टीकाकरण होने की स्थिति में, गम्भीर रूप से बीमार होने और मौत होने का जोखिम कम है, मगर स्वयं के संक्रमित होने और दूसरों को संक्रमित करने का जोखिम बना रहता है. 

इसलिये, कोरोनावायरस से बचाव के लिये टीके लगवाने के बाद भी, सतर्कता बरतना ज़रूरी है.

“इसका अर्थ है, मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बरतना, भीड़भाड़ से दूर रहना और सम्भव हो तो, अन्य लोगों से घर के बाहर, या घर के भीतर हवादार जगह पर मिलना.”

कोविड-19 की चपेट में योरोप

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने महामारी विज्ञान पर अपनी साप्ताहिक ताज़ा जानकारी में बताया है कि योरोप में संक्रमण मामलों में, वैश्विक औसत की लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है.

इससे पहले, यूएन एजेंसी ने मंगलवार को चिन्ता जताई थी कि योरोप में, मार्च 2022 तक, कोरोनावायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 लाख तक भी हो सकती है.

योरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में, कोविड-19 की वजह से मृतक संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है. पश्चिमी प्रशान्त और अमेरिका क्षेत्र में, मृतक संख्या में क्रमश: 29 व 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इसके विपरीत, अफ़्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में पिछले सप्ताह संक्रमण मामलों में गिरावट आई है.

अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण मामलों का सामने आना जारी है, लेकिन जर्मनी में संक्रमणों में 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि ब्रिटेन में 11 फ़ीसदी वृद्धि दर्ज की गई है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस के अब तक 25 करोड़ 60 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और विश्व भर में 51 लाख मौतें हुई हैं. 

बच्चों का टीकाकरण

यूएन एजेंसी के अनुसार, बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव के लिये, टीके लगाए जाने की आवश्यकता के सम्बन्ध में, तथ्यों की समीक्षा की जा रही है. 

संगठन ने अब तक कोविड-19 की आठ वैक्सीन्स को आपात इस्तेमाल सूची के तहत स्वीकृति दी है.

अमेरिका सहित कुछ देशों में बच्चों को mRNA कोविड-19 टीके (फ़ाइज़र, मोडर्ना कम्पनियों द्वारा तैयार) लगाने की शुरुआत हो गई है. 

पिछले सप्ताह, यूएन एजेंसी के एक आयोग ने दोहराया था कि सभी आयु वर्गों के लिये, टीकों से होने वाले फ़ायदे, उनमें निहित जोखिमों से कहीं अधिक हैं. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चों को टीके लगाए जाने का फ़ैसला, देशों पर छोड़ दिया है, और आगाह किया है कि अनेक विकासशील देशों में कोविड-19 वैक्सीन की क़िल्लत जारी है. 

बच्चों को फ़िलहाल टीकाकरण के लिये प्राथमिकता समूह के तौर पर नहीं देखा जाता है, और आमतौर पर उन्हें, संक्रमण के कारण गम्भीर रूप से बीमार होने का जोखिम भी अपेक्षाकृत कम है.