यूएन दिवस - महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का सन्देश

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सचिवालय की इमारत
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने 24 अक्टूबर को यूएन दिवस के लिये जारी अपने वीडियो सन्देश में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर को पिछले 76 वर्ष से अनुप्राणित करने वाले मूल्य - शान्ति, विकास, मानव अधिकार एवं सबके लिये अवसर - सदैव प्रासंगिक रहेंगे...