वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीरिया के संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

सीरिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, गीर ओ पेडरसन (मध्य) और सीरियाई संवैधानिक समिति में सह-अध्यक्ष, सरकार से अहमद कुज़बारी (बाएँ) और विपक्ष से हादी अलबहरा (दाएँ) की फाइल फोटो.
UNiFEED
सीरिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, गीर ओ पेडरसन (मध्य) और सीरियाई संवैधानिक समिति में सह-अध्यक्ष, सरकार से अहमद कुज़बारी (बाएँ) और विपक्ष से हादी अलबहरा (दाएँ) की फाइल फोटो.

सीरिया के संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

शान्ति और सुरक्षा

सीरिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, गेयर पैडरसन ने बताया है कि सीरिया के लिये एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू होगी.

गेयर पेडरसन ने यह वक्तव्य, रविवार को जिनीवा में, सीरियाई संवैधानिक समिति के सरकारी और विपक्षी सह-अध्यक्षों के साथ एक बैठक के बाद दिया, जिसमें संवैधानिक सुधार की प्रक्रिया शुरू करने के लिये सहमति बनी है.

Tweet URL

संवैधानिक समिति में भी एक "लघु समूह" गठित किया गया है जिसके सदस्यों को संविधान का मसौदा तैयार करने का काम सौंपा गया है. ये सदस्य सोमवार को शुरू होने वाली छठे दौर की वार्ता में हिस्सा लेने के लिये, स्विटज़रलैंड के इस शहर में एकत्र हुए हैं.

जनवरी में हुई उनकी पिछली बैठक में कोई प्रगति नहीं हुई थी, इसलिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत, सभी पक्षों के बीच वार्ता आगे बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं.

गेयर पैडरसन ने पत्रकारों को बताया, "दोनों सह-अध्यक्ष अब सहमत हैं कि हम न केवल संवैधानिक सुधार की तैयारी करेंगे, बल्कि हम संवैधानिक सुधार के लिये मसौदे पर भी काम शुरू करेंगे." 

"तो, इस सप्ताह नई बात यह है कि हम वास्तव में सीरिया में संवैधानिक सुधार के लिये एक मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं."

संयुक्त राष्ट्र, सीरिया में एक दशक से अधिक समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिये, सीरिया द्वारा सुझाए गए व नेतृत्व वाले राजनीतिक समाधान की दिशा में प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा.

इस युद्ध में अब तक साढ़े 3 लाख 50 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग एक करोड़ 30 लाख लोगों को मानवीय सहायता की ज़रूरत है.

महत्वपूर्ण योगदान

सीरियाई संवैधानिक समिति 2019 में गठित की गई थी, जिसमें सरकार, विपक्ष और नागरिक समाज के साथ-साथ, 150 पुरुष व महिलाएँ शामिल किये गए थे, जिनमें से प्रत्येक ने 50 लोगों को नामांकित किया था.

इस बड़े समूह ने 45 सदस्यीय 'लघु समूह' की स्थापना की, जिसमें तीनों क्षेत्रों में से प्रत्येक के 15 प्रतिनिधि शामिल हैं.

रविवार की सुबह, पहली बार, समिति के दोनों सह-अध्यक्ष, सीरियाई सरकार के प्रतिनिधि अहमद कुज़बारी, और विपक्ष के प्रतिनिधि, हादी अल-बहरा ने गsर पैडरसन से मुलाक़ात की.

उन्होंने इसे, "संवैधानिक सुधार के साथ कैसे आगे बढ़ना है और वास्तव में हम अपने आने वाले सप्ताह के लिये क्या योजना बना रहे हैं,  इस पर एक पर्याप्त और स्पष्ट चर्चा" बताया.

गेयर पैडरसन ने पत्रकारों से कहा कि हालाँकि सीरिया की संवैधानिक समिति का गठन, राजनैतिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन "समिति अपने आप में सीरियाई संकट को हल करने में सक्षम नहीं होगी."

"इसलिये हमें न केवल संवैधानिक समिति पर ठोस कार्यवाही के लिये एकजुट होने की ज़रूरत है, बल्कि सीरियाई संकट के अन्य पहलुओं के भी समाधान तलाश करने होंगे."