अफ़ग़ानिस्तान: हिंसा तत्काल रोके जाने की पुकार, यूएन परिसर पर हमले की निन्दा

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) ने शहरी आबादी वाले इलाक़ों में लड़ाई पर तत्काल विराम लगाये जाने की पुकार लगाई है. सुरक्षा परिषद ने पिछले सप्ताह हेरात में यूएन परिसर पर किये गए हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है.
पिछले कुछ महीनों में विदेशी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न इलाक़ों में,अपने ज़मीनी हमले तेज़ किये हैं.
यूएन मिशन ने ट्विटर पर अपने सन्देश में क्षोभ जताया कि शहरों के हिंसा की चपेट में आने का ख़ामियाज़ा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
Deepening concern for Afghan civilians in #Lashkagah as fighting worsens. Latest reports show 118 civilians injured & 40 killed within last 24 hours as Taliban continue ground assault & Afghan Army attempts to repel. UN urges immediate end to fighting in urban areas. #Afghanistan https://t.co/7XNlBYJSzo
UNAMAnews
जवाबी कार्रवाई के तहत अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने भी तालिबान के ख़िलाफ़ अपनी कार्रवाई को गहन किया है.
बताया गया है कि चरमपंथी गुट, ग्रामीण इलाक़ों व छोटे शहरों पर नियंत्रण के बाद अब प्रान्तीय राजधानियों की ओर बढ़ रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार हेलमन्द प्रान्त की राजधानी लशकगह में पिछले 24 घण्टों में 40 लोगों की मौत हुई है और 118 घायल हुए हैं.
कान्दहार में पाँच आम नागरिक मारे गए हैं और 42 के ज़ख़्मी होने की ख़बर है.
“मिशन ने कहा है कि तालिबान के ज़मीनी हमले और अफ़ग़ान राष्ट्रीय सेना की हवाई कार्रवाई में सबसे ज़्यादा नुक़सान हो रहा है.”
साथ ही, स्वास्थ्य केंद्रों व आम लोगों के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी और हिंसा में पहुँची क्षति पर गहरी चिन्ता जताई गई है.
यूएन मिशन ने सभी पक्षों से आम नागरिकों के जान-माल की रक्षा करने का आग्रह करते हुए सचेत किया है कि इसके अभाव में विनाशकारी नतीजे सामने आने की आशंका है.
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले शुक्रवार को हेरात में यूएन परिसर पर हुए घातक हमले के दोषियों की जवाबदेही तय किये जाने की माँग की है.
सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी किया है जिसमें इस हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की गई है. इस हमले में एक अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मी की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे.
सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने अफ़ग़ानिस्तान में बड़े स्तर पर हो रही हिंसा पर गहरी चिन्ता जताते हुए, तत्काल कमी लाये जाने का आहवान किया गया है.
सुरक्षा परिषद के वक्तव्य में, देश भर में हिंसक घटनाओं के दौरान, मानवाधिकार हनन व दुर्व्यवहार के गम्भीर मामलों पर भी गहरी चिन्ता व्यक्त की गई है.
सुरक्षा परिषद ने ज़ोर देकर कहा है कि जानबूझकर आम लोगों, यूएन कर्मचारियों व परिसरों को निशाना बना कर किये जाने वाले हमलों को युद्धपराध की श्रेणी में रखा ज सकता है.
सदस्य देशों ने अफ़ग़ानिस्तान में यूएन मिशन के प्रति अपने समर्थन और यूएन कर्मचारियों की सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित किया है.
सुरक्षा परिषद के वक्तव्य में अफ़ग़ान सरकार और तालिबान को एक समावेशी, अफ़ग़ान-नेतृत्व व स्वामित्व में शान्ति प्रक्रिया में अर्थपूर्ण भागीदारी के लिये प्रोत्साहित किया है ताकि राजनैतिक निपटारे व युद्धविराम की दिशा में प्रगति सुनिश्चित की जा सके.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी (UNHCR) ने हिंसा प्रभावित व विस्थापित परिवारों को आपात जीवनदायी सहायता पहुँचाना जारी रखा है.
इस वर्ष अब तक, लगभग तीन लाख 60 हज़ार अफ़ग़ान जान बचाने के लिये अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.
यूएन जनसंख्या कोष (UNFPA) ने प्रभावित परिवारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सचल स्वास्थ्य टीमों को तैनात किया है ताकि निर्बलों के लिये स्वास्थ्य व मनोसामाजिक सहारा सुनिश्चित किया जा सके.