अफ़ग़ानिस्तान: हेरात में यूएन परिसर पर हुए हमले की कठोर निन्दा

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र ने हेरात प्रान्त में अपने मुख्य परिसर पर हुए हमले की कठोर शब्दों में निन्दा की है. इस हमले में एक अफ़ग़ान पुलिसकर्मी की मौत हुई है और अन्य अधिकारी घायल हुए हैं.
The United Nations in #Afghanistan condemns the attack today on its compound in #Herat that killed an Afghan police guard & injured other officers. Full statement here: https://t.co/OT5rVkiaZI pic.twitter.com/vEXHXjAlB6
UNAMAnews
बताया गया है कि शुक्रवार को हुए इस हमले में, ‘सरकार विरोधी तत्वों’ ने स्पष्ट रूप से चिन्हित यूएन केन्द्र के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ रॉकेट से ग्रेनेड दागे गए और गोलीबारी भी हुई.
हेरात में संयुक्त राष्ट्र परिसर के आसपास के इलाक़े में तालिबान और अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई की भी ख़बरें हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में यूएन मिशन इस हमले के बारे में विवरण जुटा रहा है और इस क्रम में सम्बद्ध पक्षों के साथ सम्पर्क में है.
अफ़ग़ानिस्तान में यूएन की विशेष प्रतिनिधि डेबराह लियोन्स ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के विरुद्ध यह हमला निन्दनीय है और उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की है.
उन्होंने मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों के प्रति सम्वेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
इस हमले में संयुक्त राष्ट्र का कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है.
यूएन मिशन की प्रमुख डेबराह लियोन्स ने ज़ोर देकर कहा है कि इस हमले के दोषियों की शिनाख़्त की जानी होगी और उन्हें न्याय के कटघरे में लाना होगा.
अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के तहत, यूएन कर्मचारियों और परिसरों पर हमले किये जाना निषिद्ध है और ऐसी घटनाओं को युद्धापराध की श्रेणी में रखा जा सकता है.
दशकों से हिंसा व अस्थिरता की आँच में झुलस रहे अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र एक असैन्य संस्था के तौर पर, शान्ति प्रयासों को समर्थन दे रहा है, सभी अफ़ग़ान नागरिकों के अधिकारों को बढ़ावा दिया जा रहा है और मानवीय व विकास सम्बन्धी सहायता प्रदान की जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र ने, यूएन परिसर पर हमले के दौरान रक्षा करने वाले अफ़ग़ान संरक्षा सेवा निदेशालय के अधिकारियों का आभार जताया है.