Skip to main content

महामारी के लिये पूर्व तैयारी व उससे निपटने के लिये एक सन्धि का आग्रह

अंगोला के लुआण्डा के एक बाज़ार में व्यापारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिये ऐहतियाती उपाय अपनाए हैं.
© FAO/ C. Marinheiro
अंगोला के लुआण्डा के एक बाज़ार में व्यापारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिये ऐहतियाती उपाय अपनाए हैं.

महामारी के लिये पूर्व तैयारी व उससे निपटने के लिये एक सन्धि का आग्रह

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में एक वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर माइक रायन ने किसी महामारी का सामना करने के लिये पहले से तैयारी करने व उसका मुक़ाबला करने के लिये, एक वैश्विक सन्धि की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है. उन्होंने देशों से इस पल का सदुपयोग करते हुए, इस विचार को समर्थन देने का आग्रह भी किया है.

Tweet URL

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माइक रायन ने बुधवार को, सुरक्षा परिषद में इसी मुद्दे पर हुई एक बैठक में ये विचार व्यक्त किये.

सुरक्षा परिषद के सदस्य राजदूतों को, महामारी तैयारी व प्रतिक्रिया पर एक स्वतंत्र पैनल (IPPPR) ने जानकारी मुहैया कराई.

डॉक्टर माइक रायन ने, सुरक्षा परिषद को ये सम्बोधन, स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस की तरफ़ से किया.

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा की मज़बूती

डॉक्टर माइक रायन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जो एक प्रमुख खाई या अन्तर नज़र आया है, वो है अन्तरराष्ट्रीय एकजुटता व साझीदारी की कमी का. 

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी विज्ञान के बारे में सूचना व जानकारी और पैथोजेन डेटा साझा नहीं किया जा रहा है, और ना ही संसाधन, टैक्नॉलॉजी, व वैक्सीन जैसे उपकरण साझा किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “इसलिये एक ऐसी सिफ़ारिश जिसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि वो इस संगठन व वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को मज़बूती प्रदान करेगी, वो है कि महामारी के लिये तैयारी और उसके फैलाव के बाद उसका मुक़ाबला करने के बारे में एक सन्धि वजूद में आए.”

“इसके लिये हमें, पीढ़ियों के संकल्प की ज़रूरत होगी जो बजटीय दायरों, चुनावी दायरों और मीडिया के दायरों से भी परे हो; जिसके तहत राजनैतिक, वित्तीय और तकनीकी प्रणालियों को आपस में जोड़ने का ढाँचा तैयार किया जाए, जिसकी वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को मज़बूत करने के लिये ज़रूरत होगी.”

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अन्तरराष्ट्रीय ढाँचा, रूपरेखा या प्रणाली, सभी देशों को साथ मिलकर तैयार करने होंगे और सभी की स्वामित्व ज़िम्मेदारी भी होगी, और इसे एक पूर्ण पैकेज के रूप में लागू करना होगा.

अभी कार्रवाई करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन की निर्णय-निर्माता संस्था – विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली (WHA) ने मई 2021 में बैठक की थी जिसमें देशों ने, इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिये नवम्बर 2021 में, एक विशेष सत्र आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी कि - महामारी के लिये तैयारी व उसके फैलाव के बाद उसका मुक़ाबला करने के मुद्दे पर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक कन्वेन्शन, समझौते या किसी अन्य तरह के अन्तरराष्ट्रीय दस्तावेज़ तैयार करने पर विचार किया जाए.

डॉक्टर माइक रायन ने कहा, “हम सभी देशों से, इस प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह करते हैं. हमें अवश्य इस लम्हे का सदुपयोग करना होगा. आने वाले महीनों और वर्षों में, अन्य तरह के संकटों पर भी हमारा समय और ध्यान लगेगा, और तत्काल कार्रवाई करने की ज़रूरत से ध्यान बँटेगा.”

उन्होंने कहा कि अगर हमने, देर करने या लापरवाही बरतने की ग़लती की तो हम डर, घबराहट और दहशत का वही चक्र फिर से दोहराने का जोखिम मोल लेंगे और उस स्थिति को नज़रअन्दाज़ कर रहे होंगे जिसने हमें इस मोड़ पर पहुँचाया है.