वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19: वैक्सीन की 25 करोड़ ख़ुराकें दान करने का आग्रह

कोवैक्स पहल के तहत बांग्लादेश को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप 31 मई को भेजी गई.
© UNICEF/Bashir Ahmed Sujan
कोवैक्स पहल के तहत बांग्लादेश को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप 31 मई को भेजी गई.

कोविड-19: वैक्सीन की 25 करोड़ ख़ुराकें दान करने का आग्रह

स्वास्थ्य

कोरोनावायरस वैक्सीन की करीब दो अरब ख़ुराकें अब तक वैश्विक स्तर पर वितरित की जा चुकी हैं, मगर इसका 0.5 फ़ीसदी हिस्सा ही निम्न आय वाले देशों को मिल पाया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा है कि ऐसे देशों में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों और बुज़ुर्गों को एक ख़ुराक भी नहीं मिल पाई है, जिसके मद्देनज़र, करोड़ों ख़ुराकें दान किये जाने का आहवान किया गया है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक के वरिष्ठ सलाहकार और ‘Access to COVID-19 Tools Accelerator’ हब के प्रमुख डॉक्टर ब्रूस ऐलवर्ड ने बताया, "इस सप्ताह, हम शायद दो अरब ख़ुराकें दिये जाने का आँकड़ा पार कर लेंगे, अगर हमने पहले ही इसे पार नहीं किया है."

उन्होंने कहा कि इन दो अरब ख़ुराकों में से, 75 फ़ीसदी से अधिक ख़ुराकें, महज़ 10 देशों में पहुँची हैं, मुख्य रूप से चीन, अमेरिका और भारत में.

Tweet URL

इन तीन देशों में वैक्सीन की 60 प्रतिशत ख़ुराकें दी गई हैं, जबकि सबसे कम आय वाले देशों को 0.5 प्रतिशत ख़ुराकें ही मिल पाई हैं. ये देश विश्व आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हैं.

यूएन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चिन्ता जताई कि मौजूदा हालात में, वैश्विक महामारी से उबरने की प्रक्रिया, दो अलग-अलग रफ़्तार से चल रही है.

उच्च आय और वैक्सीन उत्पादन करने वाले देशों में उच्च-जोखिम आबादी और युवजन के लिये भी वैक्सीन सफलतापूर्वक दी जा रही है.

इसके विपरीत, निम्नतर आय वाले देशों को अपने स्वास्थ्यकर्मियों, बुज़ुर्गों के टीकाकरण के लिये ही पर्याप्त ख़ुराकें उपलब्ध नही हैं, जबकि मौजूदा स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक संकट से बाहर निकलने के नज़रिये से यह अहम है.

डॉक्टर ऐलवर्ड ने अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और सबसे निर्बलों की रक्षा के लिये 25 करोड़ ख़ुराकें दान में दिये जाने की अपील की है.

"25 करोड़ ख़ुराकें दान में दिये जाने की यह अपील सितम्बर के अन्त तक की अवधि के लिये है, जून और जुलाई में कम से कम 10 करोड़ दी जानी होंगी."

"व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये हमें यह करने की ज़रूरत है."

अमेरिका से आठ करोड़ ख़ुराकें

यूएन एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक़, अमेरिका ने गुरुवार को यूएन समर्थित पहल, कोवैक्स के लिये आठ करोड़ ख़ुराकें दान करने की मंशा ज़ाहिर की है. इसके तहत, इस महीने ढाई करोड़ ख़ुराकें दी जाएंगी.

उन्होंने इसे एक अच्छी शुरुआत क़रार दिया है, मगर इस पहल में अन्य देशों के शामिल होने की अहमियत पर भी बल दिया है.

डॉक्टर ऐलवर्ड के मुताबिक़ यह एकदम बेतुकी बात है कि कुछ देश, महामारी के दौरान अपने अहम कर्मचारियों की रक्षा करने में अक्षम है, जबकि वैक्सीन पिछले छह महीने से उपलब्ध हैं.

हालाँकि उन्होंने आगाह किया कि कोविड-19 वैक्सीन की ख़ुराकें बढ़ाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के दौरान, बुनियादी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों से ध्यान नहीं हटाया जाना होगा.

इसके तहत संदिग्ध संक्रमितों का पता लगाना, संक्रमितों को अलग रखकर इलाज करना और उनके सम्पर्क में आए लोगों की निगरानी करना है.

इस क्रम में उन्होंने 16 अरब डॉलर के वित्त पोषण की कमी पर क्षोभ जताया है. उन्होंने कहा कि निजी बचाव उपकरण, वैण्टीलेटर, ऑक्सीजन और स्टेरॉयड दवाओं के अभाव में लोगों की मौत होती रहेगी.

विश्व में अब तक कोविड-19 के, 17 करोड़ 17 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 36 लाख 97 हज़ार लोगों की मौत हुई है.