वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

प्राण निछावर करने वाले यूएन कर्मचारियों की स्मृतियों को सहेजने का संकल्प

माली में यूएन के दो शान्तिरक्षकों का अन्तिम संस्कार किया गया, इनकी मौत मई 2020 में कोविड-19 की वजह से हुई.
MINUSMA/Harandane Dicko
माली में यूएन के दो शान्तिरक्षकों का अन्तिम संस्कार किया गया, इनकी मौत मई 2020 में कोविड-19 की वजह से हुई.

प्राण निछावर करने वाले यूएन कर्मचारियों की स्मृतियों को सहेजने का संकल्प

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र ने उन 336 कर्मचारियों को एक स्मरण समारोह में श्रृद्धांजलि अर्पित की है, जिन्होंने वर्ष 2020 में अपने दायित्व का निर्वहन करते समय, अपना सर्वोच्च बलिदान किया. किसी एक वर्ष में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण निछावर करने वालों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यूएन महासचिव ने गुरूवार को आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, इन सभी कर्मचारियों को सदैव याद रखने का संकल्प लिया है.

इस स्मरण समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया, जिसमें उन असैन्य व वर्दीधारी कर्मचारियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी द्वेषपूर्ण कृत्यों, प्राकृतिक आपदाओं व अन्य घटनाओं में मौत हुई है.

वैश्विक महामारी कोविड-19 और उसके व्यापक प्रभावों के कारण, मृतकों में वे यूएन सहकर्मी भी हैं जिनकी कोविड-19 या किसी अन्य बीमारी से मौत हुई है.

यूएन प्रमुख ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में वर्ष 2020 जैसा कोई अन्य साल नहीं था."

"दुनिया को एक निर्दयी महामारी का सामना करना पड़ा, जोकि अब भी भीषण पीड़ा का सबब बनी हुई है. लाखों परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं. यूएन परिवार भी इससे अलग नहीं है."

महासचिव गुटेरेश ने ऐसे सभी सहकर्मियों की स्मृति में एक मिनट का मौन धारण किया. समारोह के दौरान उनके नाम पढ़े गए.

विविधतापूर्ण परिवार

महासचिव ने कहा कि 80 से भी ज़्यादा देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले ये सहकर्मी, संयुक्त राष्ट्र अनुभव की विविधता व समृद्धता को प्रदर्शित करते हैं.

"उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की दूरदृष्टि व मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिये अपना करियर समर्पित कर दिया – शान्ति हासिल करना, टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना."

यूएन प्रमुख ने कहा कि वर्ष 2020 में जिन यूएन कर्मचारियों की मौत हुई है, उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

साथ ही उन्होंने कर्मचारी सुरक्षा व देखभाल से सम्बन्धित परिपाटियों की समीक्षा करने और उन्हें बेहतर बनाने का संकल्प ज़ाहिर किया है.

संयुक्त राष्ट्र स्टाफ़ यूनियन की अध्यक्ष पैट्रिशिया नेमेथ ने ऑनलाइन कार्यक्रम में ध्यान दिलाया कि अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सेवारत कर्मचारी, सबसे निर्बलों की स्वतंत्रताओं की रक्षा और उनकी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना चाहते थे.