चाड: राष्ट्रपति की मौत पर यूएन महासचिव ने जताया शोक
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने चाड के राष्ट्रपति इदरीस डेबी की मौत पर गहरा शोक जताते हुए देश की जनता के का साथ एकजुटता ज़ाहिर की है. सरकारी मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार, राष्ट्रपति इदरीस डेबी, पिछले सप्ताहान्त चाड के उत्तरी इलाक़े में विद्रोहियों के साथ झड़प के दौरान घायल हो गए थे.
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने मंगलवार को महासचिव की ओर से एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डेबी की मौत की ख़बर पर महासचिव गुटेरेश ने गहरा दुख प्रकट किया है.
महासचिव गुटेरेश ने राष्ट्रपति के परिजनों, चाड की जनता व सरकार के प्रति गहरी सम्वेदनाएँ व्यक्त की हैं.
"राष्ट्रपति डेबी संयुक्त राष्ट्र के एक अहम साझीदार थे और उन्होंने क्षेत्रीय स्थिरता में बड़ा योगदान किया. विशेष रूप से सहेल क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और संगठित अपराध का मुक़ाबला करने के प्रयासों के रूप में."
"इस मुश्किल घड़ी में, संयुक्त राष्ट्र, एक शान्तिपूर्ण व समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिये, चाड की जनता द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ खड़ा है."
68 वर्षीय राष्ट्रपति डेबी पिछले तीन दशकों से सत्ता में थे.
11 अप्रैल को हुए चुनावों के अन्तरिम नतीजे, उनकी मौत से एक दिन पहले ही सामने आए थे जिनके मुताबिक़ राष्ट्रपति को छठे कार्यकाल के लिये जीत हासिल हुई थी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रमुख वोल्कान बोज़किर ने भी राष्ट्रपति डेबी की मौत पर शोक प्रकट करते हुए, चाड की जनता के प्रति अपनी सम्वेदनाएँ व्यक्त की हैं.
यूएन महासभा अध्यक्ष के प्रवक्ता ब्रैण्डेन वर्मा ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति डेबी की स्मृति में जल्द ही यूएन महासभा की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा.