वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

वैक्सीनें कैसे कारगर होती हैं!

कॉटे डी आईवॉयर की एक स्वास्थ्यकर्मी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली ख़ुराक दी गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में कोवैक्स पहल के तहत वहाँ वैक्सीन पहुँचाई गई है.
© UNICEF/Miléquêm Diarassouba
कॉटे डी आईवॉयर की एक स्वास्थ्यकर्मी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली ख़ुराक दी गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में कोवैक्स पहल के तहत वहाँ वैक्सीन पहुँचाई गई है.

वैक्सीनें कैसे कारगर होती हैं!

स्वास्थ्य

वैक्सीन टीके, हमारी रोग प्रतिरोधक प्रणाली को, वायरस की पहचान, पहले से ही करने और उसके ख़िलाफ़ सुरक्षा कवच बनाने में सक्षम बनाते हैं. वैक्सीन टीके, हमें सुरक्षित बनाते हैं और वायरस को फैलने से रोकते हैं. अगर पर्याप्त संख्या में, लोगों को टीके लग जाएँ, तो पूरे समुदाय की सुरक्षा की जा सकती है. देखें ये वीडियो...