वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

लीबिया: कार्यकारिणी के लिये मतदान आपसी मेलमिलाप और नई शुरुआत का मौक़ा

लीबिया की राजधानी त्रिपोली के एक पुराने इलाक़े से एक महिला गुज़र रही है.
UNSMIL/Lason Athanasiadis
लीबिया की राजधानी त्रिपोली के एक पुराने इलाक़े से एक महिला गुज़र रही है.

लीबिया: कार्यकारिणी के लिये मतदान आपसी मेलमिलाप और नई शुरुआत का मौक़ा

शान्ति और सुरक्षा

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र की वार्ताकार स्टैफ़नी विलियम्स ने कहा है कि लीबिया में नई कार्यकारिणी का गठन सभी नागरिकों के लिये राष्ट्रीय मेलमिलाप और एक नई शुरुआत का अवसर होगा. सोमवार को स्विट्ज़रलैण्ड में विभिन्न पक्षों के बीच बैठक शुरू हुई है जिसमें अस्थायी कार्यकारिणी के लिये मतदान होना है जिसे इस वर्ष दिसम्बर में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों की दिशा में एक अहम क़दम माना जा रहा है. 

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की कार्यवाहक प्रतिनिधि स्टैफ़नी विलियम्स ने सोमवार को लीबियाई राजनैतिक सम्वाद मँच को सम्बोधित किया. 

उन्होंने सदस्यों को बताया कि लीबिया के आम नागरिक वर्षों से चली आ रही हिंसा का अन्त करने के लिये उन पर भरोसा कर रहे हैं.  

यूएन प्रतिनिधि के अनुसार अस्थायी तौर पर गठित, कार्यकारी प्राधिकरण की प्राथमिकता, 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के पावन लक्ष्य की ओर ले जाना है 

“यह परियोजना सत्ता के बँटवारे या किसी केक के विभाजन के बारे में नहीं है, बल्कि, यह देशभक्तों वाली एक अस्थायी सरकार के गठन के लिये है जो लीबिया की सार्वभौमिकता, सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण को, अपने संकीर्ण हितों से ऊपर रखे और विदेशी हस्तक्षेप की काली छाया से बिल्कुल दूर रहें.”

लीबिया के लिये महासचिव की कार्यकारी प्रतिनिधि स्टैफ़नी विलियम्स, जिनीवा में एक प्रेस वार्ता के दौरान.

लीबिया के लिये अस्थायी कार्यकारिणी में तीन सदस्यों वाली एक अध्यक्षीय परिषद होगी, एक प्रधानमन्त्री पद होगा, जिसमें, लीबियाई समाज के सभी राजनैतिक और सामाजिक घटकों का प्रतिनिधित्व झलकता हो. 

अध्यक्षीय परिषद के लिये मतदान सोमवार को होना है. 

यूएन के नेतृत्व में जिनीवा और ट्यूनीशिया में महीनों तक चले विचार-विमर्श के बाद इस पड़ाव पर पहुँचा गया है.

देश के लिये रोडमैप

लीबिया में यूएन की मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय सरकार और पूर्वी इलाक़े में जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तार के वफ़ादार सैनिकों वाले विरोधी गुट के बीच, अक्टूबर 2020 में युद्धविराम समझौते पर जिनीवा में हस्ताक्षर हुए थे. 

इस समझौते की शर्तों के तहत सभी विदेशी लड़ाकों को तीन महीनों के भीतर लीबिया छोड़ना था.

वहीं ट्यूनिस में लीबियाई राजनैतिक सम्वाद मँच की बैठक के दौरान देश के लिये एक रोडमैप पर सहमति बनी, जिसमें निर्धारित अस्थायी कार्यकारी के शासनादेश पर अब मतदान हो रहा है. 

इसका उद्देश्य एक सम्प्रभु और एकजुट लीबिया के लिये स्थानीय जनता की आकाँक्षाओं और माँगों को पूरा करना है. 

इन आकाँक्षाएँ में लोकतन्त्र को बहाल करना, राष्ट्रीय मेलमिलाप के लिये वास्तविक संकल्प को प्रदर्शित करना, विस्थापितों व निर्वासितों की वापसी सुनिश्चित करना, संस्थाओं की वैधानिकता पुनर्स्थापित करना और लोगों को बुनियादी सेवाएँ उपलब्ध कराना शामिल हैं. 

यूएन प्रतिनिधि ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया लीबियाई नागरिकों के स्वामित्व में आगे बढ़ रही है. उनके अनुसार अध्यक्षीय परिषद के सभी उम्मीदवार स्विट्ज़रलैण्ड में बैठक कर रहे प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब देंगे.  

लीबिया के बेनग़ाज़ी शहर में ध्वस्त इमारतों के मलबे के बीच से गुज़रते बच्चे.
OCHA/Giles Clarke
लीबिया के बेनग़ाज़ी शहर में ध्वस्त इमारतों के मलबे के बीच से गुज़रते बच्चे.

इसका लक्ष्य सत्रों में पारस्परिक सम्वाद सुनिश्चित करना और प्रसारण के ज़रिये कार्यवाही को लीबियाई जनता तक पहुँचाना है. 

“यह एक खुली और पारदर्शी चयन प्रक्रिया है जिसके प्रत्यक्षदर्शी, सभी लीबियाई नागरिक होंगे, दिन-ब-दिन, मिनट-दर-मिनट.”

यूएन प्रतिनिधि ने बताया कि एक वर्ष पहले यह मतदान सम्भव नहीं था और यह सकारात्मक संकेत है जोकि इस प्रक्रिया के लिये, उमड़े व्यापक समर्थन और उत्साह को दर्शाता है.