वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

म्याँमार में हालात पर चिन्ता, घटनाक्रम पर नज़र

म्याँमार में नवम्बर 2020 में चुनावों के लिये मतदान हुआ.
World Bank/Markus Kostner
म्याँमार में नवम्बर 2020 में चुनावों के लिये मतदान हुआ.

म्याँमार में हालात पर चिन्ता, घटनाक्रम पर नज़र

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने म्याँमार में पिछले वर्ष हुए आम चुनावों के नतीजों की पृष्ठभूमि में बढ़ते तनाव के मद्देनज़र संयम बरते जाने का आग्रह किया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र,  म्याँमार में शान्ति और टिकाऊ विकास की दिशा में प्रगति के लिये देश की सरकार और स्थानीय जनता के साथ है.  

यूएन प्रमुख के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने गुरुवार को बताया कि म्याँमार में हाल के घटनाक्रम में महासचिव चिन्ताजनक नज़र रखे हुए हैं. 
नवम्बर 2020 के आम चुनावों के परिणामों के बाद से ही हालात तनावपूर्ण होते रहे हैं. 

इन चुनावों में आँग सान सू ची के नेतृत्व वाली नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी ने भारी जीत का दावा किया है.  

मीडियो रिपोर्टों के अनुसार अन्य राजनैतिक दलों ने चुनाव नतीजों पर आपत्ति जताई है और मतदान में अनियमितताएँ बरते जाने का आरोप लगाया है. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस सप्ताह एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने चुनावों नतीजों के ख़िलाफ़ एक वक्तव्य जारी किया था जिससे और तनाव पैदा हो गया है.

नई संसद का सत्र अगले सोमवार से शुरू होने का कार्यक्रम है.   

लोकतान्त्रिक परम्पराओं का निर्वहन 

अपने वक्तव्य में यूएन प्रमुख ने सभी पक्षों से उकसावेपूर्ण या भड़काऊ कार्रवाई से परहेज़ बरतने का आग्रह किया है. 

उन्होंने कहा कि यह समय नेतृत्व दर्शाने, लोकतान्त्रिक परम्पराओं का निर्वहन करने और 8 नवम्बर को हुए आम चुनाव के नतीजों को आदर करने का है. 

“सभी चुनाव विवादों का निपटारा स्थापित क़ानूनी व्यवस्था के द्वारा किया जाना चाहिये.”

महासचिव गुटेरेश ने भरोसा दिलाया है कि शान्ति की दिशा में प्रयासों, समावेशी टिकाऊ विकास, मानवीय राहत कार्रवाई, मानवाधिकारों और क़ानून के राज के लिये संयुक्त राष्ट्र सदैव म्याँमार सरकार और स्थानीय जनता के साथ है.