Skip to main content

यूएन महासचिव को लगा कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला टीका

न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स इलाक़े के एडलाई स्टेवेन्सन हाई स्कूल में महासचिव को टीका लगाया गया.
UN Photo/Eskinder Debebe
न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स इलाक़े के एडलाई स्टेवेन्सन हाई स्कूल में महासचिव को टीका लगाया गया.

यूएन महासचिव को लगा कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला टीका

स्वास्थ्य

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका, गुरुवार को लगवा लिया है. न्यूयॉर्क शहर स्थित यूएन मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर ब्राँक्स इलाक़े के एक हाई स्कूल में उन्हें वैक्सीन की पहली ख़ुराक दी गई है. 

यूएन प्रमुख ने टीका लगवाने के बाद अपने एक ट्वीट सन्देश में आभार प्रकट किया है और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि सभी के लिये वैक्सीन की उपलब्धता न्यायसंगत रूप से सुनिश्चित की जानी होगी.

“इस महामारी में, हम में से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं हैं.”

71 वर्षीय महासचिव गुटेरेश अपनी उम्र के आधार पर, कोविड-19 की वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये निर्धारित श्रेणी में आते हैं.  

न्यूयॉर्क में 65 वर्ष से ज़्यादा आयु के निवासियों को टीकाकरण के मौजूदा चरण में शामिल किया गया है.

इसके अतिरिक्त, इस चरण में स्कूलकर्मियों, ज़रूरी सेवाओं की पहली पाँत में खड़े कर्मचारियों, सार्वजनिक परिवहन सेवा से जुड़े कर्मियों और किराने के सामान और दुकानों पर कार्यरत लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.

गुरुवार को महासचिव गुटेरेश को कोविड-19 वैक्सीन की पहली ख़ुराक दी गई.
UN Photo/Eskinder Debebe
गुरुवार को महासचिव गुटेरेश को कोविड-19 वैक्सीन की पहली ख़ुराक दी गई.

यूएन प्रमुख ने दिसम्बर 2020 में सार्वजनिक रूप से वैक्सीन लगवाने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए टीकाकरण को एक नैतिक दायित्व क़रार दिया था.

“हम में से हर कोई पूरे समुदाय को एक सेवा प्रदान करते हैं, क्योंकि बीमारी को फैलाने का अब कोई जोखिम नहीं है.” 

यूएन प्रमुख को वैक्सीन की ख़ुराक दिये जाने के अवसर पर पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को आमन्त्रित किया गया था. 

उन्हें यह टीका ऐसे समय में दिया गया है जब बहुत से देशों के लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति हिचकिचाहट देखने को मिल रही है. 

यूएन के क्षेत्रीय कार्यालयों ने महसूस किया है कि कुछ देशों में भरोसे की बहुत कमी है.

जापान और योरोप के अनेक देशों में लगभग आधी आबादी इस क्षण टीका लगवाने के लिये पूरी तरह तैयार नहीं है.