वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ग्रीस में मछुआरों की मदद से समुद्री प्लास्टिक की री-सायक्लिंग

ग्रीस के लेफ़्तेरिस अरापाकिस को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) द्वारा पृथ्वी की युवा चैम्पियन, 2020 के रूप में पहचान मिली है.
UNEP
ग्रीस के लेफ़्तेरिस अरापाकिस को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) द्वारा पृथ्वी की युवा चैम्पियन, 2020 के रूप में पहचान मिली है.

ग्रीस में मछुआरों की मदद से समुद्री प्लास्टिक की री-सायक्लिंग

जलवायु और पर्यावरण

ग्रीस के लेफ़्तेरिस अरापाकिस को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) द्वारा पृथ्वी के युवा चैम्पियन, 2020 के रूप में पहचान मिली है.

26 वर्ष के लेफ़्तेरिस अरापाकिस ने एक ऐसी स्टार्ट-अप कम्पनी की स्थापना की है, जो स्थानीय मछुआरों को मछली पकड़ने के साथ-साथ समुद्र से प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिये प्रोत्साहित करती है.

इससे न केवल मछली-पालन बेहतर तरीक़े से होता है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र बहाल करने में भी सहायता मिलती है. समुद्र से निकले इस प्लास्टिक को री-सायकल कर मोज़े और स्विमसूट जैसी उपयोग की वस्तुएँ बनाई जाती हैं. 

लेफ़्तेरिस अरापाकिस उन सात नवोन्मेषकों में से एक हैं, जिन्हें 2020 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ के रूप में मान्यता दी गई है.