केनया: प्लास्टिक की री-सायकलिंग से फ़र्श का निर्माण

संयुक्त राष्ट्र ने केनया की एक उद्यमी को प्लास्टिक की री-सायकलिंग में शानदार काम करने के लिये 'युवा पृथ्वी चैम्पियन-2020' के रूप में नामांकित किया है. इस उद्यमी ने, एक ऐसी मशीन बनाई है, जो प्लास्टिक को ऐसी मज़बूत ईंटों में बदल देती है जिन्हें फ़र्श निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है.
निज़ाम्बी माटे का आविष्कार ना केवल प्लास्टिक को कचरा भण्डारों से बाहर रखता है,बल्कि पारम्परिक काँक्रीट वाले स्लैब का एक सस्ता और टिकाऊ विकल्प भी प्रदान करता है.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) के अनुसार, हर मिनट, दुनिया भर में 10 लाख प्लास्टिक की बोतलें ख़रीदी जाती हैं, जिनमें से अधिकाँश की री-सायकलिंग नहीं होती.
निज़ाम्बी माटे, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के 'यंग चैम्पियन्स ऑफ़ द अर्थ- 2020' के रूप में पहचान बनाने वाले सात नवप्रवर्तकों में शामिल हैं.