वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कुवैत में री-सायक्लिंग को बढ़ावा

फ़ातिमा अल ज़िलज़िला इको स्टार नामक कम्पनी की सह-संस्थापक हैं. यह कम्पनी कुवैत में री-सायक्लिंग को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगी है.
UNEP
फ़ातिमा अल ज़िलज़िला इको स्टार नामक कम्पनी की सह-संस्थापक हैं. यह कम्पनी कुवैत में री-सायक्लिंग को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगी है.

कुवैत में री-सायक्लिंग को बढ़ावा

जलवायु और पर्यावरण

कुवैत की एक इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर को संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक में री-सायक्लिंग का आर्थिक मूल्य बढ़ाने और पर्यावरणीय महत्व समझाने में उनकी सफलता के लिये मान्यता दी है.

फ़ातिमा अल ज़िलज़िला को यूनेप द्वारा संयुक्त राष्ट्र के पृथ्वी की युवा चैम्पियन,2020 के रूप में पहचान मिली है.

फ़ातिमा अल ज़िलज़िला कहती हैं कि उन्हें अपनी री-सायक्लिंग कम्पनी – ‘इको स्टार’ की स्थापना के लिये व्यापारिक समुदाय के साथ-साथ अपनी कम उम्र और महिला होने के पूर्वाग्रहों के साथ-साथ कूड़ा उठाने से जुड़ी अवधारणाओं से भी जूझना पड़ा.

जहाँ पहले देश में 90 प्रतिशत अपशिष्ट लैण्डफिल साइटों में जमा होता था,  2019 की शुरुआत से इस कम्पनी ने तीन-साढ़े तीन टन प्लास्टिक, 10 टन कागज़ और 120 टन धातु का पुनर्नवीनीकरण करने में सफलता हासिल की है. 

साथ ही, जो लोग री-सायक्लिंग के लिये सामग्री प्रदान करते हैं उन्हें बदले में पौधे तोहफ़े में दिये जाते हैं.

फ़ातिमा अल ज़िलज़िला उन सात नवोन्मेषकों में से एक हैं, जिन्हें 2020 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ के रूप में मान्यता दी गई है.