वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हवा से पानी बनाने की मशीन

मैक्स हिडाल्गो ने हवा को पानी में बदलने की तकनीक विकसित की है.
UNEP
मैक्स हिडाल्गो ने हवा को पानी में बदलने की तकनीक विकसित की है.

हवा से पानी बनाने की मशीन

जलवायु और पर्यावरण

पेरू के एक जीवविज्ञानी और युवा आविष्कारक को, हवा को पानी में बदलने की तकनीक विकसित करने के लिये, वार्षिक संयुक्त राष्ट्र के "Youth Champion of the Earth 2020" पर्यावरण पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है. देखें उनके काम की एक झलक...(वीडियो)

मैक्स हिडाल्गो ने पेरू में जलवायु परिवर्तन से प्रभावित कमज़ोर समुदायों के लिये एक ऐसी वायु टर्बाइन विकसित की है, जो हवा से नमी को सोख़कर, पानी बनाती है. 

70 हज़ार डॉलर प्रति यूनिट की लागत से विकसित यह तकनीक, सौ लोगों के एक पूरे गाँव को पानी उपलब्ध करा सकती है. सामान्यत: इतने बड़े गाँव के लिये पाइप द्वारा जल की आपूर्ति करने के लिये लगभग 10 लाख डॉलर का ख़र्च आता है. 

मैक्स हिडाल्गो उन सात नवोन्मेषकों में से एक है जिन्हें 2020 के संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के युवा चैंपियन्स ऑफ द अर्थ के रूप में मान्यता दी गई है.