वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सिद्धार्थ चैटर्जी, चीन में नए यूएन आरसीओ

भारतीय मूल के सिद्धार्थ चैटर्जी, जिन्हें यूएन महासचिव ने चीन में संयुक्त राष्ट्र का रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है (15 दिसम्बर 2020)
United Nations Sustainable Development Group
भारतीय मूल के सिद्धार्थ चैटर्जी, जिन्हें यूएन महासचिव ने चीन में संयुक्त राष्ट्र का रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है (15 दिसम्बर 2020)

सिद्धार्थ चैटर्जी, चीन में नए यूएन आरसीओ

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भारतीय मूल के सिद्धार्थ चैटर्जी को चीन में संयुक्त राष्ट्र का रैज़िडेंट कोऑर्डिनटर – देश प्रतिनिधि नियुक्त किया है. ये नियुक्ति मेज़बान देश की सरकार की रज़ामन्दी से की जाती है.

सिद्धार्थ चैटर्जी को अन्तरराष्ट्रीय सहयोग, टिकाऊ विकास, मानवीय सहायता कार्यों के संयोजन और शान्ति व सुरक्षा मामलों में 25 वर्ष से ज़्यादा का अनुभव है, जो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और उससे बाहर के संगठनों के साथ काम करके हासिल किया है.

सिद्धार्थ चैटर्जी हाल के समय तक, केनया में यूएन रैज़िडैंट कोऑर्डिनेटर रहे हैं, उससे पहले, वह संयुक्त राष्ट्र में अनेक नेतृत्व पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं.

इनमें केनिया में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के रेज़िडेंट प्रतिनिधि और यूएन जनसंख्या कोष (UNFPA) के प्रतिनिधि के बद शामिल हैं. 

इनके अलावा, सिद्धार्थ चैटर्जी मध्य पूर्व और योरोप में परियोजना सेवाओं के कार्यालय (डेनमार्क) और इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ रह चुके हैं.

सिद्धार्थ चैटर्जी ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – यूनीसेफ़ के लिये इंडोनेशिया, सोमालिया, दक्षिण सूडान और सूडान में नेतृत्व पदों पर काम किया है और बोसनिया हर्ज़ेगोविना में यूएन मिशन में भी शान्तिरक्षा अभियानों में काम किया है. 

उन्होंने, 1997 में संयुक्त राष्ट्र में अपना करियर शुरू करने से पहले, स्विटज़रलैंड में रैडक्रास मूवमेन्ट (IFRC) में प्रमुख राजनयिक और संसाधन जुटाने वाले विभाग के मुखिया के तौर पर भी काम किया. 

सिद्धार्थ चैटर्जी, भारतीय मूल के हैं और भारतीय सेना में कमीशन्ड अधिकारी रह चुके हैं.

वह विभिन्न विकास व मानवीय मुद्दों पर, अनेक मंचों पर अपने विचार रखते रहे हैं और उनकी राय स्थानीय, क्षेत्रीय और अन्तरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में जगह पाती रही है.

सिद्धार्थ चैटर्ज ने अमेरिका के प्रिन्सटन विश्वविद्यालय से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर की डिग्री हासिल की है, और वह भारत की नेशलन डिफ़ेंस एकेडेमी के ग्रेजुएट हैं.

सिद्धार्थ चैटर्जी विवाहित हैं और वो एक बच्चे के पिता हैं.