वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

‘भारत के महावीर’... और मदद करने वालों का कारवाँ बनता गया

‘भारत के महावीर’ टीवी श्रृंखला की दूसरी कड़ी में दिखाई गईं कुछ प्रेरक कहानियाँ...
UN India/Discovery
‘भारत के महावीर’ टीवी श्रृंखला की दूसरी कड़ी में दिखाई गईं कुछ प्रेरक कहानियाँ...

‘भारत के महावीर’... और मदद करने वालों का कारवाँ बनता गया

मानवीय सहायता

भारत में, संयुक्त राष्ट्र, नीति आयोग और डिस्कवरी चैनल के संयुक्त टैलीविज़न कार्यक्रम 'भारत के महावीर' का दूसरा भाग.

भारत के महावीर धारावाहिक की दूसरी कड़ी में दिखाई की गई कुछ उल्लेखनीय कहानियों में, 12 साल की रिद्धि की कहानी भी है जिसने 11 लाख रुपए से अधिक की राशि इकट्ठा की और अपने प्रोजेक्ट केयर-ओना के माध्यम से, महामारी के दौरान 2 हज़ार से अधिक राशन-किटें ग़रीबों को उपलब्ध कराईं.

वहीं श्रीनि स्‍वामीनाथन, जिन्होंने चेन्नई में श्रमिक रेलगाड़ियों में अपने घरों को वापिस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को 1 लाख 45 हजार से अधिक देखभाल पैकेज उपलब्‍ध कराए.

इस कड़ी में दिल्‍ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति की पहल लंगर ऑन व्‍हील्‍स को भी दर्शाया गया है जो सड़कों पर रहने वाले 1 लाख लोगों को हर दिन निरन्तर खाना खिला रहा है.

‘भारत के महावीर’ टीवी श्रृंखला की दूसरी कड़ी में दिखाई गई कुछ प्रेरक कहानियाँ...