यूएन दिवस: सभी के लिये बेहतर दुनिया

न्यूयॉर्क शहर स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का नज़ारा. ख़ासतौर से, ये नज़ारा 24 अक्टूबर को यूएन दिवस के अवसर पर नज़र आता है.
संयुक्त राष्ट्र दिवस (24 अक्टूबर) पर महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सभी के लिये एक बेहतर दुनिया का साझा सपना साकार करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल्यों को जीवन्त रखने और दशकों के दौरान हासिल की गई प्रगति को आगे बढ़ाने की अपील की है. वीडियो सन्देश...