वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

#दुनिया, जो हम चाहते हैं...

घाना में एक बच्चा खुले स्थान में टायर को मेज़ बनाकर अपनी पढ़ाई करते हुए.
Edward Aning Poakwah
घाना में एक बच्चा खुले स्थान में टायर को मेज़ बनाकर अपनी पढ़ाई करते हुए.

#दुनिया, जो हम चाहते हैं...

यूएन मामले

#दुनिया जो हम चाहते हैं, 75 ऐसी तस्वीरों का विशेष संकलन है जो 130 से ज़्यादा देशों से प्राप्त हुई 50 हज़ार तस्वीरों में से चुनी गई हैं. ये संकलन दरअसल यूएन महासचिव की उस पुकार के जवाब में जुटाया गया है जिसमें उन्होंने दुनिया भर में लोगों से भविष्य के लिये उनकी प्राथमिकताओं उनके विचार सीधे भेजने के लिये कहा था. इस वीडियो में वर्चुअल प्रदर्शनी #TheWorldWeWant यानि '#दुनिया, जो हम चाहते हैं', से कुछ विजेता तस्वीरें पेश की गई हैं जिनमें हम सभी भविष्य के लिये साझा उम्मीदें और सपने संजोए हुए हैं. इस फ़ोटो प्रतियोगिता का आयोजन यूएन75 के समर्थन में मोबाइल ऐप - Agora ने किया था.

 

पूरी वर्चुअल प्रदर्शनी देखने के लिये यहाँ क्लिक करें