वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

माली: यूएन शान्तिरक्षकों पर हमलों के दोषियों पर कार्रवाई की माँग

माली में गश्त अभियान के दौरान यूएन शान्तिरक्षकों ने मास्क पहने हुए हैं.
MINUSMA/Harandane Dicko
माली में गश्त अभियान के दौरान यूएन शान्तिरक्षकों ने मास्क पहने हुए हैं.

माली: यूएन शान्तिरक्षकों पर हमलों के दोषियों पर कार्रवाई की माँग

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने माली में स्थानीय प्रशासन से यूएन मिशन (MINUSMA) में सेवाएँ प्रदान कर रहे शान्तिरक्षकों पर दो अलग-अलग हमलों के दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने

देश के उत्तर में किडाल क्षेत्र में यूएन मिशन के विस्फोट की चपेट में आने से मिस्र के एक शान्तिरक्षक की मौत हो गई और एक अन्य सैनिक के घायल होने की ख़बर है.

दूसरा हमला टिम्बकटू में हुआ जहाँ कम से कम मिशन के एक एकीकृत शिविर पर परोक्ष गोलीबारी में एक शान्तिरक्षक की मौत हुई है.  

तीन दिन पहले ही देश के केन्द्रीय इलाक़े में हुए हमलों में 12 आम नागरिकों व माली के 11 सैनिकों की मौत हो गई थी. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके इन हमलों की कड़ी निन्दा की है. 

“महासचिव ने ध्यान दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षकों पर हुए हमलों को अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के तहत युद्धापराध की श्रेणी में रखा जा सकता है.”

यूएन प्रमुख ने माली प्रशासन से इन हमलों के ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में  खड़ा करने के लिये तत्काल कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया है. 

महासचिव गुटेरेश ने मिस्र और माली की जनता व सरकारों के प्रति गहरी सम्वेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 

यूएन मिशन के फ़ोर्स कमाण्डर डैनिस जिलैनस्पोर ने पीड़ितों के प्रति सम्वेदना व्यक्त करते हुए मिशन के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प रेखांकित किया है.  

माली में सैन्य तख़्ता पलट और उत्तरी इलाक़ों पर इस्लामी चरमपंथी गुट के क़ब्ज़े के बाद से यूएन मिशन, UN Multidimensional Integrated Stabilization Mission in Mali, देश में वर्ष 2013 से मौजूद है.  

यह मिशन उस शान्ति समझौते को समर्थन देता है जिस पर वर्ष 2015 में हथियारबन्द गुटों के दो दलों और स्थानीय प्रशासन ने हस्ताक्षर किये हैं.  

माली में यूएन मिशन को दुनिया के सबसे ख़तरनाक शान्तिरक्षा अभियान के रूप में देखा जाता है.