लेबनान-इसराइल समुद्री सीमा विवाद के निपटारे के लिये बातचीत शुरू

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुधवार को लेबनान और इसराइल के बीच पूर्वी भूमध्यसागर में विवादित समुद्री सीमा पर वार्ता की शुरुआत का स्वागत किया है. दोनों देशों में अक्टूबर के शुरू में एक फ़्रेमवर्क पर सहमति बनी थी जिसके बाद यह बातचीत आयोजित की गई है.
Joint Statement on the Launch of the Israel-Lebanon Maritime Talks https://t.co/U3XzZm9XaG
UNJanKubis
इसराइल और लेबनान के बीच यह सीमा-विवाद लम्बे समय से चला आ रहा है जिसे सुलझाने की प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की ओर से सहयोग किया जा रहा है.
ख़बरों के मुताबिक इस विवाद के निपटारे की प्रक्रिया से विवादित क्षेत्र में स्थित लाभकारी प्राकृतिक गैस भण्डार विकसित करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
महासचिव गुटेरेश के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने एक बयान जारी करके कहा, “संयुक्त राष्ट्र अपने प्रतिनिधियों के ज़रिये अन्तिम सहमत नतीजे की दिशा में प्रयासरत पक्षों को उनके अनुरोध के अनुरूप चर्चा में समर्थन देने के लिये पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है.”
लेबनान के नाक़ोरा शहर में हुई यह बैठक एक घण्टे तक चली.
ख़बरों के अनुसार दोनों पक्ष अक्टूबर के अन्त में फिर मिलने के लिये राज़ी हो गए हैं. ग़ौरतलब है कि दोनों देश अब भी औपचारिक रूप से युद्धरत हैं.
बुधवार को अमेरिकी प्रशासन और लेबनान में यूएन के विशेष समन्वयक कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि इसराइली प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व ऊर्जा मन्त्रालय के महानिदेशक उडी अडीरी कर रहे हैं.
लेबनान के प्रतिनिधिमण्डल के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल बासम यासीन हैं जोकि लेबनानी सशस्त्र बलों में सैन्य अभियानों के उपप्रमुख हैं.
अमेरिका और यूएन की ओर से जारी बयान में बुधवार को हुई बैठक को एक शुरुआती दौर की वार्ता बताया गया है.
वक्तव्य के मुताबिक दोनों प्रतिनिधिमण्डलों के बीच बातचीत उपयोगी रही जिसमें दोनों पक्षों ने इस महीने के अन्त में वार्ता जारी रखने का अपना संकल्प फिर मज़बूत किया है.