यूएन खाद्य एजेंसी WFP को नोबेल पुरस्कार, महासचिव का बधाई सन्देश

वर्ष 2014 में एंतोनियो गुटेरेश ने दक्षिण सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा हवाई मार्ग से राहत सामग्री वितरण का जायज़ा लिया था. उस समय वो यूएन शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे.