वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

12 दिसम्बर को ब्रिटेन में होगा जलवायु सम्मेलन

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश (दाएँ) और ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन (फ़ाइल फ़ोटो)
UN Photo/Eskinder Debebe
यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश (दाएँ) और ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन (फ़ाइल फ़ोटो)

12 दिसम्बर को ब्रिटेन में होगा जलवायु सम्मेलन

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश और ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन ने जलवायु मुद्दे पर एक वैश्विक सम्मेलन 12 दिसम्बर को संयुक्त रूप से आयोजित करने की घोषणा की है. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर हर वर्ष अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करता है जिसे कॉप के नाम से जाना जाता है, मगर कोविड-19 के कारण पैदा हुए व्यवधानों से ये सम्मेलन भी प्रभावित हुआ है.

ब्रिटेन में ये सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर 2015 में हुए ऐतिहासिक पैरिस समझौते की पाँचवीं वर्षगाँठ के मौक़े पर आयोजित किया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र ने 12 दिसम्बर को ब्रिटेन में होने वाले सम्मेलन को ग्लासगो सम्मेलन के लिये एक तैयारी गतिविधि के रूप में प्रचारित किया है.

ग्लासगो जलवायु सम्मेलन वर्ष 2020 में ही होने वाला था लेकिन कोविड-19 से पैदा हुए व्यवधानों के कारण अब ये सम्मेलन नवम्बर 2021 में प्रस्तावित है.

दिसम्बर में होने वाला सम्मेलन इस पृष्ठभूमि के साथ आयोजित किया जाएगा कि दुनिया तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सैल्सियस तक सीमित रखने के रास्ते से भटक गई है.

साथ ही इस मुद्दे पर भी ज़ोर दिया जाएगा कि कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में पहले ही काफ़ी देर हो चुकी है.

यूएन प्रमुख ने गुरूवार को एक प्रैस वक्तव्य में कहा, “जलवायु आपदा अब पूरी तरह हम पर हावी हो चुकी है, और, हम अब और समय बर्बाद नहीं कर सकते.

"हमारे अस्तित्व के बारे में इस संकट का जवाब बहुत तेज़ी से और बड़ी कार्रवाई करना है, निर्णायक होना है और देशों के बीच एकजुटता स्थापित करना है.”

12 दिसम्बर को होने वाले सम्मेलन का मक़सद जलवायु कार्रवाई के लिये ठोस, तेज़ व ज़्यादा महत्वाकाँक्षी कार्रवाई के लिये माहौल बनाना है.

देशों को इस सम्मेलन में ज़्यादा महत्वाकाँक्षी और उच्च गुणवत्ता वाली जलवायु योजनाएँ पेश करने के लिये आमन्त्रित किया जाएगा.

इसमें कोविड-19 महामारी से उबरने की योजनाएँ, वित्तीय प्रतिबद्धताएँ और वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सैल्सियस तक सीमित रखने के उपाय भी शामिल होंगे.

दिसम्बर जलवायु सम्मेलन में अनेक देशों की सरकारों के विभिन्न स्तरीय अधिकारी व नेतागण, निजी क्षेत्र व सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे और जलवायु महत्वाकाँक्षा और कार्रवाई में नई जान फूँकने के उपाय पेश करेंगे.

उच्च स्तरीय जलवायु वार्ता

दिसम्बर जलवायु सम्मेलन के बारे में और ज़्यादा जानकारी गुरूवार को हो रही एक उच्चस्तरीय बैठक में जारी की जाएगी जोकि वर्चुअल माध्यमों पर हो रही है.

इस बैठक को यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन के अलावा, अनेक विश्व नेता सम्बोधित करेंगे.

ये बैठक न्यूयॉर्क समयानुसार 11.30 पर शुरू होगी जिसमें कैनेडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन ट्रूडो, योरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वॉन डेर लेयेन और चिली के राष्ट्रपति सिवेस्टियन पिनेरा भी शिरकत करेंगे. इस वर्ष का जलवायु सम्मेलन कॉप चिली में ही होने वाला था.