अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस: एकजुटता से न्यायसंगत विश्व के निर्माण का आहवान
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दुनिया भर में मची उथलपुथल के दौर में भी हर देश में लोगों को शान्ति क़ायम रखने को अपनी प्राथमिकता बनाए रखना होगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार, 21 सितम्बर, को अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस पर यह सन्देश दिया है.
यूएन प्रमुख ने अपने सन्देश में जानलेवा कोरोनावायरस को सभी इनसानों का एक साझा दुश्मन बताया जिससे लोगों को व्यापक पीड़ा हुई है, आजीविकाएँ तबाह हुई हैं और पहले से ही मौजूद शान्ति व सुरक्षा चुनौतियाँ और ज़्यादा गहन हुई हैं.
“शारीरिक दूरी बरते जाने के इन दिनों में हम एक दूसरे के साथ तो खड़े नहीं हो पाएँगे. लेकिन हमें फिर भी शान्ति के लिये एक साथ खड़ा होना होगा. और मैं जानता हूँ कि हम ऐसा कर सकते हैं, और करेंगे - एक साथ मिलकर एक न्यायसंगत, टिकाऊ और समानतापूर्ण विश्व का निर्माण.”
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1981 में 21 सितम्बर को अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के रूप में स्थापित किया था और फिर दो दशक बाद सर्वमत से इसे अहिंसा और युद्धविराम की अवधि के रूप में आगे बढ़ाया गया.
इस वर्ष साथ मिलकर शान्ति को आकार देने (Shaping Peace Together) की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं.
महासचिव गुटेरेश ने यूएन75 सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा, “इस भावना के साथ और 75वीं वर्षगाँठ मनाते समय, संयुक्त राष्ट्र लोगों को हमारे भविष्य को आकार देने और कठिन समय में शान्ति स्थापित करने के बारे में हो रही वैश्विक चर्चा के लिये एक साथ ला रहा है.”
ये भी पढ़ें - दरकती दुनिया को कोविड-19 से ख़तरा, शान्ति की पुकार
विश्वव्यापी महामारी अब भी दुनिया के अनेक देशों में तेज़ी से फैल रही है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इन हालात में युद्धरत पक्षों से हथियार डालने की अपनी अपील दोहराई है और साथ मिलकर समरसता क़ायम करने की दिशा में प्रयास करने का आहवान किया है.
उन्होंने कहा, “इसी वजह से मैंने मार्च में वैश्विक युद्धविराम की अपील की थी.”
अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर गुरुवार, 17 सितम्बर को हुए यूएन के एक कार्यक्रम में महासचिव गुटेरेश ने बताया था कि महासभा के 75वें सत्र के उच्चस्तरीय खण्ड में वह युद्धविराम की अपनी अपील को फिर दोहराएँगे.