यूएन महासभा: 75वें सत्र में उच्चस्तरीय कार्यक्रमों का झरोखा

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ पर विश्व नेता वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण वर्चुअल माध्यम से विश्व मंच पर मौजूदा चुनौतियों और समाधानों पर अपनी बात रखेंगे, और ऐसा इतिहास में पहली बार होगा. इस दौरान जनरल डिबेट यानि आम चर्चा के साथ-साथ अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे जिनका उद्देश्य दुनिया को एक ज़्यादा सुरक्षित, स्वस्थ्य शान्तिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की दिशा में अग्रसर करना है. एक नज़र अहम कार्यक्रमों पर...
आम चर्चा (General Debate) | 22-26 सितम्बर | 9.00 a.m. – 9.00 p.m. EDT
जनरल डिबेट का आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा के हर सत्र के आरम्भ में होता है जहाँ विश्व नेता वैश्विक मुद्दों, चुनौतियों और समाधानों पर अपनी राय पेश करते हैं.
इस वर्ष कोविड-19 महामारी के दौरान संयुक्त राष्ट्र के सदस्य व पर्यवेक्षक देशों द्वारा अपने राष्ट्राध्यक्षों या सरकार के प्रमुखों के रिकॉर्ड किये गये वीडियो सम्बोधन भेजने का प्रावधान किया गया है.
महासभा हॉल में मौजूद विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि अपने नेताओं के इन भाषणों से पहले प्रस्तावना प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद उनके देश के राष्ट्राध्यक्ष या सरकार अध्यक्ष का वीडियो सन्देश यूएन महासभा के हॉल में दिखाया जाएगा.
इस वर्ष 75वीं जनरल डिबेट की थीम “The future we want, the United Nations we need: reaffirming our collective commitment to multilateralism – confronting COVID-19 through effective multilateral action.” रखी गई है.
इस विषय-वस्तु का लक्ष्य भविष्य की आकाँक्षाओं और ज़रूरतों को पूरा करने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका, बहुपक्षवाद के लिये सामूहिक संकल्प और कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में असरदार बहुपक्षीय कार्रवाई की अहमियत पर चर्चा को आगे बढ़ाना है.
वेबसाइट: https://gadebate.un.org
टिकाऊ विकास लक्ष्य लम्हा (SDG Moment) | 18 सितम्बर | 8:00 a.m. – 11:00 a.m. EDT
संयुक्त राष्ट्र महासचिव पहली बार वार्षिक 'एसडीजी लम्हा' का आयोजन कर रहे हैं जिसके ज़रिये टिकाऊ विकास के 2030 एजेण्डा के तहत कार्रवाई के दशक और कोविड-19 से बेहतर ढँग से उबरने के लिये संकल्प लिया जाएगा.
साथ ही टिकाऊ विकास लक्ष्यों पर अब तक हुई प्रगति, भविष्य की योजना व कार्रवाई और लक्ष्यों की प्राप्ति के मार्ग में आ रही चुनौतियों के अलावा विभिन्न पक्षकारों के योगदान और नवाचार समाधान भी रेखांकित किये जाएंगे.
वेबसाइट: www.un.org/sustainabledevelopment/sdg-moment
हैशटैग: #GlobalGoals
सम्पर्क: donlon@un.org
यूएन75 पर उच्चस्तरीय बैठक | 21 सितम्बर | 9.00 a.m. – 9.00 p.m. EDT
“The future we want, the United Nations we need: reaffirming our collective commitment to multilateralism – confronting COVID-19 through effective multilateral action” थीम के तहत संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ पर यह बैठक आयोजित की जाएगी.
इस दौरान यूएन75 पहल के नतीजे भी विश्व नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किये जाएंगे – इस पहल के तहत जनवरी 2020 वैश्विक चुनौतियों से निपटने के रास्ते और समाधान ढूँढने के लिये लोगों के साथ सम्वाद शुरू किया गया था ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके.
वेबसाइट: www.un.org/un75 / www.un75.online
हैशटैग: #UN75 #ShapingOurFuture
सम्पर्क: lisa.laskaridis@un.org
जलवायु कार्रवाई पर उच्चस्तरीय गोलमेज़ | 24 सितम्बर | 11:30 a.m. – 1:00 p.m. EDT
संयुक्त राष्ट्र महासचिव जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने की कार्रवाई में अहम समाधानों को रेखांकित करने के उद्देश्य से इस गोलमेज़ बैठक का आयोजन करेंगे – ये समाधान बेहतर पुनर्बहाली के लिये यूएन प्रमुख के छह कार्रवाई बिन्दुओं के अनुरूप होंगे.
यह कार्यक्रम टिकाऊ पुनर्बहाली के वृहद सामाजिक और आर्थिक लाभों और वैश्विक तापमान में बढ़ोत्तरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने और वर्ष 2050 तक नैट कार्बन उत्सर्जन शून्य रखने के लिये ज़रूरी कार्रवाई दर्शायेगा ताकि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से दुनिया की रक्षा की जा सके.
वेबसाइट: www.un.org/climatechange
हैशटैग: #ClimateAction
सम्पर्क: shepard@un.org; matthew.coghlan@un.org
विकास के लिये वित्तीय संसाधन जुटाने पर उच्चस्तरीय कार्यक्रम | 29 सितम्बर | 8:00 a.m. – 12:00 p.m. EDT
इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासचिव और कैनेडा व जमाइका के प्रधानमन्त्रियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा.
कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के सन्दर्भ में विकास के लिये वित्तीय संसाधनों का इन्तज़ाम करने के वास्ते समन्वित और व्यापक बहुपक्षीय कार्रवाई का रास्ता पेश करना है.
वेबसाइट: www.un.org/en/coronavirus/financing-development
हैशटैग: #Fin4Dev
सम्पर्क: shepard@un.org
कोविड-19 के अन्त की गति को तेज़ करना: ज़िंदगियों की रक्षा, स्वास्थ्य प्रणालियों के संरक्षण, और वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिये नए समाधानों का दायरा और स्तर बढ़ाना | 30 September | 8:30 a.m. – 10:00 a.m. EDT
इस उच्चस्तरीय बैठक की मेज़बानी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), ब्रिटेन, दक्षिण अफ़्रीका और संयुक्त राष्ट्र महासचिव संयुक्त रूप से कर रहे हैं जिसका लक्ष्य कोविड-19 के ख़िलाफ़ समन्वित वैश्विक कार्रवाई में मज़बूत राजनैतिक आम राय का निर्माण करना है.
साथ ही, इस लड़ाई में महत्वपूर्ण नए औज़ारों, विशेषत: वैक्सीन, को त्वरित ढँग से सभी लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करना है.
वेबसाइट: www.who.int/initiatives/act-accelerator
हैशटैग: #COVID19
सम्पर्क: spragginsan@who.int, abadvergarad@who.int
जैवविविधता पर संयुक्त राष्ट्र शिखर बैठक | 30 सितम्बर | 10:00 a.m. – 6:00 p.m. EDT
संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष ने जैवविविधता पर यूएन शिखर बैठक बुलाई है ताकि वर्ष 2020 के पश्चात वैश्विक जैवविविधता फ़्रेमवर्क को विकसित करने के लिये राजनैतिक दिशा तय करने के साथ-साथ कामकाज को आगे बढ़ाया जा सके.
इस कार्यक्रम में टिकाऊ विकास के लिये जैवविविधता संरक्षण को सुनिश्चित करने की कार्रवाई में आकाँक्षा और संकल्प का प्रदर्शन किया जायेगा. इस क्रम में जैवविविधता, समाजों, अर्थव्यवस्थाओं में पारस्परिक सम्बन्थ को रेखांकित करना और टिकाऊ विकास में जैवविविधता के विविध और ज़रूरी योगदान दर्शाए जाएँगे.
वेबसाइट: www.un.org/pga/74/united-nations-summit-on-biodiversity
हैशटैग: #ForNature
सम्पर्क: shepard@un.org, palanivelu@un.org
बीजिंग+25 पर उच्चस्तरीय बैठक | 1 अक्टूबर | 9:00 a.m. – 7:00 p.m. EDT
संयुक्त राष्ट्र महासभा की इस बैठक की थीम लैंगिक समानता और सभी महिलाओं व लड़कियों के सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति को तेज़ करने पर आधारित है.
इसके ज़रिये लैंगिक असमानताओं के बुनियादी कारणों को दूर करने, ढाँचागत अवरोधों को तोड़ने, भेदभाव भरी प्रथाओं और सामाजिक मानकों को दूर करने व रूपान्तरकारी बदलावों के लिये राजनैतिक इच्छाशक्ति और नेतृत्व का प्रदर्शन किया जाएगा.
इस बैठक में वर्ष 2030 तक लैंगिक समानता हासिल करने और लड़कियों व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये ठोस कार्रवाई, योजनाएँ और संकल्प पेश किये जाएँगे.
वेबसाइट: www.un.org/pga/74/event/high-level-meeting-on-the-twenty-fifth-annivers… and www.unwomen.org/en/news/in-focus/general-assembly
हैशटैग: #GenerationEquality
सम्पर्क: birchs@un.org
परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिये अन्तरराष्ट्रीय दिवस को बढ़ावा देने के लिये उच्चस्तरीय बैठक | 2 अक्टूबर | 10:00 a.m. – 6:00 p.m. EDT
संयुक्त राष्ट्र की इस बैठक का उद्देश्य परमाणु शस्त्र नियन्त्रण और निरस्त्रीकरण के लिये सम्वाद फिर शुरू करना और यह तय करना है कि देशों को परमाणु निरस्त्रीकरण के साझा मार्ग पर किस तरह अग्रसर किया जा सकता है.
इस बैठक के ज़रिये सभी के लिये सतत शान्ति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिय पारस्परिक सम्पर्क और बातचीत को आगे बढ़ाने, व परमाणु शस्त्र उन्मूलन के लिये समाधान पेश करना है.
वेबसाइट: www.un.org/en/events/nuclearweaponelimination
सम्पर्क: suzanne.oosterwijk@un.org