कोविड-19: शरणार्थी बच्चों की शिक्षा पर विनाशकारी प्रभाव

कॉक्सेस बाज़ार के शरणार्थी शिविर में शेफ़ुका घर से ही अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रखने का प्रयास कर रही हैं.
शरणार्थी मामलों की संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNHCR) ने अपनी एक नई रिपोर्ट ‘Coming Together for Refugee Education’ में आशंका जताई है कि स्कूल बन्द होने, ज़्यादा फ़ीस होने या दूरस्थ शिक्षा के लिए तकनीक तक पहुँच ना होने के कारण बड़ी संख्या में शरणार्थी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ होंगे. एक वीडियो रिपोर्ट...