विश्व मानवीय दिवस 2020

आपातकालीन चिकित्सा की शोधकर्ता, डेबरिना डैवी लुमानाऊ, इंडोनेशिया के जकार्ता शहर के आपातकालीन कोविड-19 अस्पताल में तैनात होने वाली पहली चिकित्सा टीमों में से एक में शामिल थीं. हर दिन वह मरीज़ों के इलाज के लिए रेड ज़ोन में जाती थीं. वो बताती हैं कि ये आपदा
© Isabel Yuste
आपातकालीन चिकित्सा की शोधकर्ता, डेबरिना डैवी लुमानाऊ, इंडोनेशिया के जकार्ता शहर के आपातकालीन कोविड-19 अस्पताल में तैनात होने वाली पहली चिकित्सा टीमों में से एक में शामिल थीं. हर दिन वह मरीज़ों के इलाज के लिए रेड ज़ोन में जाती थीं. वो बताती हैं कि ये आपदा

विश्व मानवीय दिवस 2020

मानवीय सहायता

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने विश्व मानवीय दिवस पर अपने सन्देश में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र उन सहायताकर्मियों के कार्य के प्रति आभार व्यक्त करता है जो विशाल चुनौतियों को पराजित कर लाखों-करोड़ों लोगों की ज़िंदगियों को बचाते और बेहतर बनाते हैं.