वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीसा धातु से 80 करोड़ बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर

बांग्लादेश के ढाका शहर की एक कार्यशाला में बैटरियों से निकली धातु को री-सायकिल करती दो लड़कियाँ.
© UNICEF/Naser Siddique
बांग्लादेश के ढाका शहर की एक कार्यशाला में बैटरियों से निकली धातु को री-सायकिल करती दो लड़कियाँ.

सीसा धातु से 80 करोड़ बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर

स्वास्थ्य

यूनीसेफ़ और ‘प्योर अर्थ’ संस्थान की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सीसा धातु एक बड़े पैमाने पर बच्चों को प्रभावित कर रहा है. वैश्विक स्तर पर औसतन हर तीन में से एक बच्चों के रक्त में सीसा धातु का स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति डेसीलीटर या उससे भी ज़्यादा है. इनमें से लगभग आधे बच्चे दक्षिण एशिया में रहते हैं. स्थिति की गम्भीरता को पेश करती ये वीडियो रिपोर्ट...