'यंग चैम्पियन ऑफ़ द अर्थ' के फ़ाइनलिस्ट - पूरव देसाई

भारत के मुंबई शहर के समुद्री किनारों पर प्लास्टिक कचरा बिखरा पड़ा है जो वन्यजीवों के लिए बेहद नुक़सानदेह है.
पर्यावरण को बेहतर बनाने के क्षेत्र में नवाचार वाले समाधान तलाश करने के लिये 2020 के 'यंग चैम्पियन ऑफ़ द अर्थ' की अन्तिम सूची में दुनिया भर से 35 युवा होनहार चुने गए हैं जिनमें भारत के पूरव देसाई भी हैं. क्या है उनका असाधारण व नवाचार वाला काम, जानिये इस वीडियो में...