वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

स्रेब्रेनीत्सा जनसंहार के 25 वर्ष

1995 में सेरेब्रेनीत्सा शहर के पतन के बाद जीवित बचे या बचकर भागे सैनिकों के नाम पढ़ता एक सरकारी सैनिक.
UNICEF/NYHQ1995-0553/LeMoyne
1995 में सेरेब्रेनीत्सा शहर के पतन के बाद जीवित बचे या बचकर भागे सैनिकों के नाम पढ़ता एक सरकारी सैनिक.

स्रेब्रेनीत्सा जनसंहार के 25 वर्ष

शान्ति और सुरक्षा

यूएन महासचिव ने कहा है कि 25 वर्ष पहले बोसनिया हरज़गोविना के स्रेब्रेनीत्सा में नफ़रत के कारण हज़ारों मुसलमानों का जनसंहार कर दिया गया था. पूर्व महासचिव कोफ़ी अन्नान के कहा था कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की वो नाकामी इतिहास का कभी पीछा नहीं छोड़ेगी. यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का कहना है कि पूरे अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की ये ज़िम्मेदारी है कि उस जनसंहार के पीड़ितों को तकलीफ़ों से उबारकर सुलह-सफ़ाई व स्थिरता का माहौल बनाया जाए. वीडियो सन्देश...