वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

15 लाख अफ़ग़ान ख़ानाबदोशों पर मुसीबत

अफ़ग़ानिस्तान में कोविड-19 के कारण लागू तालाबन्दी में 15 लाख ख़ानाबदोश लोग भुखमरी और अन्य मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
IFAD
अफ़ग़ानिस्तान में कोविड-19 के कारण लागू तालाबन्दी में 15 लाख ख़ानाबदोश लोग भुखमरी और अन्य मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

15 लाख अफ़ग़ान ख़ानाबदोशों पर मुसीबत

मानवीय सहायता

अफ़ग़ानिस्तान में तालाबन्दी तीन महीनों के लिए और बढ़ा दी गई है, जिससे वहाँ के ख़ानाबदोश लोगों के स्वास्थ्य और आजीविका के लिए एक बड़ा ख़तरा पैदा हो गया है. आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगने के कारण वो शहरों के बाज़ारों में अपने उत्पाद बेचने के लिये नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में कृषि विकास के लिए अन्तरराष्ट्रीय कोष (आईएफ़एडी) और सामुदायिक पशुधन व कृषि परियोजना (सीएलएपी) की एक संयुक्त परियोजना के तहत घी जैसे भण्डार योग्य उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने में मदद कर रही है, जिसे बाज़ार खुलने पर ज़्यादा बेचा जा सकता है. इसके अलावा कोविड-19 की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं और परिवारों को मास्क व साबुन सहित स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा किट भी प्रदान किए गए हैं...