वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

शरणार्थियों को समर्पित इमोजी

सीरिया के रेगिस्तानी पूर्वोत्तर इलाक़े अल-होल में शरणार्थियों के लिये बनाए गए एक शिविर में बैठा एक लड़का. (जुलाई 2019)
© UNICEF/Delil Souleiman
सीरिया के रेगिस्तानी पूर्वोत्तर इलाक़े अल-होल में शरणार्थियों के लिये बनाए गए एक शिविर में बैठा एक लड़का. (जुलाई 2019)

शरणार्थियों को समर्पित इमोजी

प्रवासी और शरणार्थी

आइवरी कोस्ट के एक युवा कलाकार और डिज़ाइनर गैब्रे ओ'प्लेरुओ ने विविधता व एकजुटता का संगम दिखाने के लिए अदभुत इमोजी बनाई हैं. उन्होंने शरणार्थियों की तकलीफ़ों को बयान करने वाली 365 इमोजी भी बनाई हैं, यानि साल में हर दिन के लिए एक इमोजी. गैब्रे का कहना है कि उनके परिवार के जानने वाले बहुत से लोगों को शरणार्थी बनना पड़ा इसलिए वो शरणार्थियों के हालात के बारे में जागरूकता फैलाने में इच्छुक हैं...