वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19 से बाल मज़दूरी बढ़ने का ख़तरा

म्याँमार में बाल श्रमिक.
ILO/Marcel Crozet
म्याँमार में बाल श्रमिक.

कोविड-19 से बाल मज़दूरी बढ़ने का ख़तरा

एसडीजी

‘कोविड-19 और बाल श्रम: संकट का समय, कार्रवाई का समय’ नामक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000 से बाल मज़दूरी में 9 करोड़ 40 लाख की कमी आई है लेकिन अब इस प्रगति पर ख़तरे के बादल मँडरा रहे हैं. इस रिपोर्ट और बाल श्रम से जुड़े मुद्दों पर भारत में यूनीसेफ़ के बाल सुरक्षा विशेषज्ञ, मंसूर उमर क़ादरी ने अहम जानकारी साझा की. देखिए वीडियो इण्टरव्यू...