वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

आइए, चुप्पी तोड़ें!

LGBTQA+ समुदाय के साथ भेदभाव को रोकने के लिए शिक्षा प्रसार व जागरूकता बढ़ाना अहम है.
Credit: Benson Kua
LGBTQA+ समुदाय के साथ भेदभाव को रोकने के लिए शिक्षा प्रसार व जागरूकता बढ़ाना अहम है.

आइए, चुप्पी तोड़ें!

मानवाधिकार

क्या समलैंगिकता एक विकल्प है? यदि आप एक ट्रान्सजैन्डर महिला हैं और आप उस लिंग के प्रति आकर्षित हैं जो आप पहले ख़ुद थीं, तो इससे आप समलैंगिक हुईं या विषमलैंगिक? क्या आपको हिजड़ा कहना सही होगा?

ज़ैनब पटेल - एक ट्रान्सजैन्डर महिला हैं और ऐसे कई असहज प्रश्नों का उत्तर दे रहीं हैं जो लम्बे समय से एलजीबीटी समुदाय को लेकर लोगों के दिमाग़ में जड़ें जमाए हुए हैं...