शान्तिरक्षा में महिलाओं का बढ़ता योगदान

दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षा मिशन में तैनात इरीन लासू जो रेडियो मिराया में कार्यक्रम पेश करती हैं और लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक बनाने अहम भूमिका निभा रही हैं.
UNMISS/Isaac Billy
दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षा मिशन में तैनात इरीन लासू जो रेडियो मिराया में कार्यक्रम पेश करती हैं और लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक बनाने अहम भूमिका निभा रही हैं.

शान्तिरक्षा में महिलाओं का बढ़ता योगदान

शांति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र की शान्तिरक्षा सुरक्षा कार्यों की आधारशिला है और महिला शान्तिरक्षक इसकी सफलता की कुन्जी हैं. आज के दौर में संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा में नेतृत्व के पदों पर पहले से कहीं ज़्यादा महिलाएँ आसीन हैं. इसमें महिलाएँ सेना, पुलिस और नागरिक समाज का अंग बनकर संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत हैं. संयुक्त राष्ट्र शान्ति व्यवस्था, “महिला, शान्ति और सुरक्षा” पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत महिला अधिकारों को पूर्ण रूप से पाने के लिए महिलाओं को निर्णायक भूमिका में रहना होगा और अपने देशों में शान्तिरक्षकों की भूमिका भी निभानी होगी. निर्णय लेने में महिलाओं का सार्थक समावेश प्रभावशीलता को बढ़ाता है व नए दृष्टिकोण और समाधान उत्पन्न करता है, अधिक संसाधन पैदा करता है और हमारे प्रयासों को मज़बूत करता है.

 

देखें ये वीडियो फ़ीचर...