वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

पाकिस्तान: यूएन प्रमुख ने विमान दुर्घटना पर जताया शोक

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Evan Schneider
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

पाकिस्तान: यूएन प्रमुख ने विमान दुर्घटना पर जताया शोक

मानवीय सहायता

पाकिस्तान में कराची शहर के एक रिहायशी इलाक़े में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर संयुक्त राष्ट्र ने गहरा दुख जताया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 99 लोग सवार थे जिनमें 97 की मौत हो गई है और दो लोगों को विमान के मलबे से जीवित निकाला गया है.

शुक्रवार को ‘पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइन’ की उड़ान PK 8303 में लाहौर से उड़ान भरते समय 91 यात्रियों के अलावा चालक दल के 8 सदस्य सवार थे.

कराची में एयरपोर्ट में लैंडिंग से ठीक पहले विमान दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने एक बयान जारी कर विमान दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सम्वेदनाएँ ज़ाहिर की है. उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

महासचिव गुटेरेश ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि, "ईद-अल-फ़ित्र से ठीक पहले पाकिस्तान के कराची में विमान हादसे की भयावह ख़बर से मुझे गहरा दुख हुआ है."

अन्तरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) ने भी त्रासदीपूर्ण विमान हादसे में लोगों की ज़िंदगियाँ जाने पर शोक व्यक्त किया है.

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की परिषद के अध्यक्ष सल्वातोरे शियाचितानो ने ICAO परिषद की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति सम्वेदनाएँ प्रकट की हैं.