कोविड-19: शरणार्थियों की मदद

कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में मास्क भी एक औज़ार बनकर उभरा है.
भारत में कोवड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में शरणार्थी भी अपनी तरह की मदद कर रहे हैं. भारत में अफ़ग़ानिस्तान और म्याँमार से आए शरणार्थी कॉटन के मास्क बनाकर अपने स्तर का योगदान कर रहे हैं क्योंकि इस लड़ाई में सब साथ हैं. वीडियो फ़ीचर...