वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

पृथ्वी दिवस पर डिजिटल कॉन्सर्ट

ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित संगीतकार और गायक रिकी केज ने 22 अप्रैल 2020 को पृथ्वी दिवस पर एक वर्चुअल संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन किया.
UN News
ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित संगीतकार और गायक रिकी केज ने 22 अप्रैल 2020 को पृथ्वी दिवस पर एक वर्चुअल संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन किया.

पृथ्वी दिवस पर डिजिटल कॉन्सर्ट

संस्कृति और शिक्षा

पृथ्वी दिवस की 50 वीं वर्षगांठ पर संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार और पर्यावरणविद् रिकी केज ने 22 अप्रैल को एक 'डिजिटल कॉन्सर्ट - रिकी केज एट वन पेज स्पॉटलाइट' का आयोजन किया. इस कॉन्सर्ट का उद्देश्य, वैश्विक समुदाय को एकजुट करना और करुणा, बलिदान व आशा का संदेश फैलाने में मदद करना था. इसमें यूनेस्को, एमझीआईईपी, यूएनसीसीडी, यूनीसेफ़ इंडिया, समेत 5 ग्रैमी पुरस्कार विजेताओं समेत 44 संगीतकार शामिल हुए.

इसमें एक सुरक्षित, लचीले और टिकाऊ विश्व के निर्माण के लिए यूनेस्को के #KindnessMatters का एंथम 'शाइन योर लाइट' भी आधिकारिक रूप से जारी किया गया. रिकी केज और दुनियाभर के मशहूर संगीतकारों द्वारा प्रस्तुत 60 मिनट का ये प्रदर्शन, मानवता को एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है, जहाँ एक-दूसरे और प्रकृति के साथ सदभाव में रहना संभव हो. वीडियो देखें...