रमज़ान करीम संदेश

इंडोनेशिया के आचे इलाक़े में एक रोहिंज्या महिला रमज़ान के दौरान नमाज़ अदा करते हुए.
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रमज़ान शुभकामना संदेश में कहा है कि इस बार का ये पवित्र मौक़ा बहुत मुश्किल भरे वक़्त में आया है. बहुत से लोग युद्ध और अशांन्ति वाले इलाक़ों में रहने को मजबूर हैं, उनका ख़याल रखना भी अहम है. साथ ही, महासचिव ने युद्धविराम की अपनी अपील भी दोहराई है...