वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

म्यॉंमार में WHO कर्मचारी की हमले में मौत की कड़ी निंदा

म्यांमार के एक शॉपिंग मॉल में ग्राहक का तापमान जांचा जा रहा है.
Man Aihua
म्यांमार के एक शॉपिंग मॉल में ग्राहक का तापमान जांचा जा रहा है.

म्यॉंमार में WHO कर्मचारी की हमले में मौत की कड़ी निंदा

स्वास्थ्य

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने म्यॉंमार में एक हमले में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मचारी प्याए सोने विन के मारे जाने की कड़ी निंदा की है. देश के रख़ाइन प्रांत में 20 अप्रैल को यूएन एजेंसी के एक वाहन में कोविड-19 की निगरानी के लिए एकत्रित नमूने ले जाए जा रहे थे. उस वाहन पर हुए एक हमले में यूएन एजेंसी के कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य सरकारी अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुआ है. 

महासचिव गुटेरेश ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है और घायल अधिकारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 

उनके प्रवक्ता की ओर से जारी इस बयान में घटना की पूर्ण व पारदर्शी जॉंच कराने का आग्रह किया गया है और दोषियों की जवाबदेही तय करने की बात कही गई है. 

म्यॉंमार में यूएन कार्यालय ने अपने बयान में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के कर्मचारी प्याए सोने विन की मौत पर गहरा दुख जताया है. 

बताया गया है कि यूएन एजेसी के एक चिन्हित वाहन में यूएन कर्मचारी प्याए सोने विन कोविड-19 की जॉंच के लिए एकत्रित नमूने सित्वे से यंगून ले जा रहे थे जब मिनब्या टाउनशिप में यह घटना हुई. 

अभी इस घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह घटना किन हालात में हुई. 

रख़ाइन प्रांत सरकारी सुरक्षा बलों और विद्रोही गुट अराकान आर्मी के बीच हिंसा से ग्रस्त है और यूएन मानवाधिकार विशेषज्ञों ने इलाक़े में आम नागरिकों के मारे जाने और उनके विस्थापन का शिकार होने पर गहरी चिंता जताई है.